अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के लिए उस समय परेशानी बढ़ गई जब सीनेट की सुनवाई के दौरान दो प्रदर्शनकारियों ने गाजा-इजराइल संघर्ष को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अमेरिका के इजराइल को मिले समर्थन के कारण नाराज थे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार रुबियो की सुनवाई के दौरान इजराइल को वाशिंगटन के समर्थन पर दोनों प्रदर्शनकारियों ने नरसंहार बंद करो जैसे नारे लगाए।
सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को निकाला बाहर
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय हुई जब रुबियो सीनेट की विदेश संबंध विनियोग समितियों के समक्ष प्रस्तावित 2026 के विदेश विभाग का बजट पेश कर रहे थे। तभी इन कार्यकर्ताओं इजराइल के प्रति अमेरिकी नीति की आलोचना करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दोनों प्रदर्शनकारियों को तुरंत बाहर निकाल दिया।
बता दें कि इससे पहले रुबियो के आने से पहले भी सीनेट समिति भवन के बाहर भी कई प्रदर्शन हुए जिसमें शांति और मानवाधिकार समूह कोडपिंक के कार्यकर्ताओं ने नरसंहार बंद करो, इजराइल पर प्रतिबंध लगाओ और बच्चों को खाना खिलाना शुरू करो जैसे नारे लगाए। सीनेट समिति के अध्यक्ष जिम रिश ने सीनेट की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विरोध और प्रदर्शन को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की थी।
अब तक 53500 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अब तक गाजा-इजराइल संघर्ष में 53,500 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। जिसमें मुख्य रूप से बच्चे और महिलाएं हैं। संघर्ष को लेकर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने नवंबर 2024 में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ कथित युद्ध अपराधों को लेकर अरेस्ट वारंट जारी किया था।
ये भी पढ़ेंः नाकाबंदी के बाद सहायता ट्रक पहुंचे गाजा, भुखमरी की चेतावनी के बीच 3 महीने बाद मिली मदद
इससे पहले इजराइल की नाकेबंदी के कारण यूएन की ओर से भेजे गए राहत सामग्री के ट्रक गाजा की सीमा पर खड़े थे। हालांकि अब रसद सामग्री से भरे ये 93 ट्रक गाजा में प्रवेश कर चुके हैं। सोमवार को इजराइली कैबिनेट की बैठक में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके मंत्रियों ने इजराइल में रसद सामग्री भेजने पर सहमति व्यक्त की।
ये भी पढ़ेंः भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने PAK को दिया बड़ा झटका, बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान