US Reaction On Burundian President Statement: भारत समेत दुनियाभर के देशों में समलैंगिकों को लेकर एक बहस छिड़ी है, जिसका परिणाम क्या होगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन हाल में बुरुंडी के राष्ट्रपति इवारिस्टे नदायिशिमिये ने समलैंगिकों को लेकर एक टिप्पणी की कि समलैंगिकों को पत्थरों से कुचल देना चाहिए। उन्होंने पिछले सप्ताह छोटे अफ्रीकी देशों का आह्वान किया कि अपने यहां के समलैंगिक लोगों को पत्थर मारो। इस टिप्पणी पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इस तरह की बेबुनियाद टिप्पणियों से हम परेशान हो चुके हैं। उच्च पदों पर आसीन लोगों को दूसरों का सम्मान करना चाहिए। अपनी मर्यादा में रहना चाहिए।
US expresses concern after Burundi president says gay people should be stoned https://t.co/lfDWSaG92a pic.twitter.com/sgdN1Kt2tj
— Reuters (@Reuters) January 6, 2024
---विज्ञापन---
अफ्रीकी देशों में समलैंगिकता एक दंडनीय अपराध
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने राष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में कहा कि बुरुंडी के राष्ट्रपति की टिप्पणी ने उन देशों में अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई तेज करा दी, जहां LGBT लोगों को पहले से ही सामाजिक बहिष्कार और 2 साल तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ता है। 2009 से पूर्वी अफ्रीकी देशों में समलैंगिकता को अपराध घोषित कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति समलैंगिक साथी के साथ लिप्त पकड़ा जाता है तो उसे 2 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका कमजोर और हाशिए पर रहने वाले बुरुंडियों को टारगेट करने वाली राष्ट्रपति नदायिशिमिये की टिप्पणियों से बहुत परेशान है। हम बुरुंडी के सभी नेताओं से बुरुंडी के प्रत्येक नागरिक की अंतर्निहित गरिमा का सम्मान करने, सभी को समान न्याय देने और उनके अधिकारों का सम्मान करने की अपील करते हैं।
“Support” means be okay or be legalized? #samesexmarriage#homosexualmarriage#marriage pic.twitter.com/TW57DDz1lt
— Lou (@LouYUKC) January 5, 2024
निष्कासित और बहिष्कृत व्यवहार करने की अपील
बता दें कि मई 2023 में युगांडा ने एक कानून पारित हुआ था, जिसमें समलैंगिक अपराधों की कुछ श्रेणियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया गया था। इस कानून पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका ने युगांडा का यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही युगांडा को टैरिफ-मुक्त व्यापार समझौते से हटा दिया। इसके अलावा भी अमेरिका ने युगांडा पर कई प्रतिबंध लगाए। अब बुरुंडी के राष्ट्रपति की टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया है। वे कहते हैं कि समलैंगिक शादी घृणित प्रथा है। अफ़्रीका न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए नदायिशिमिये ने इस बात पर ज़ोर दिया कि समलैंगिकों को समाज से निष्कासित किया जाना चाहिए और उनके साथ बहिष्कृत व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने समलैंगिक जोड़ों को ‘सार्वजनिक रूप से पत्थर मारने’ का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: Queen Of The Air: अकेले फ्लाइट उड़ाने वाली पहली महिला, 83 साल बाद भी लापता!
यह भी पढ़ें: Sukkur Train Accident: 1500 पैसेंजर्स, 60KM रफ्तार, लाइनमैन की एक गलती और मारे गए 300 से ज्यादा लोग