---विज्ञापन---

Queen Of The Air: अकेले फ्लाइट उड़ाने वाली पहली महिला, 83 साल बाद भी लापता!

Queen Of The Air Amy Johnson: आसमान और हवाओं की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए और अचानक एक दिन लापता हो गईं। आज तक लाश नहीं मिली, जानिए कौन थीं वो?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 5, 2024 08:19
Share :
Pilot Amy Johnson
Pilot Amy Johnson

Queen Of The Air Amy Johnson Death Anniversary: अकेले फ्लाइट उड़ाकर लंदन से ऑस्ट्रेलिया तक गई और अकेले फ्लाइट उड़ाने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट होने का रिकॉर्ड बनाया। अपने पति के साथ मिलकर आसमान और हवाओं की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन जुलाई 1903 में जन्मी यह पायलट 37 साल की उम्र में 5 जनवरी 1941 को अचानक आसमान में ही लापता हो गईं। आज 83 साल बाद भी उनकी लाश नहीं मिली है, लेकिन कई रिकॉर्ड और खिताब अपने नाम करके वह पायलट रहस्यमयी मौत के साथ आसमान में ही खो गई। आज तक उनकी मौत को लेकर कई दावे किए जाते रहे हैं, जिसमें से एक दावा यह भी था कि पायलट को उसके ही देश के लोगों ने गोली मार दी।

 

---विज्ञापन---

इंगलैंड से ऑस्ट्रेलिया तक उड़ान भरकर पहचान बनाई

बात हो रही है इंगलैंड की महिला पायलट एमी जॉन्सन की, 3 बहनों में सबसे बड़ी थीं। उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया, लेकिन हवाओं की सैर करने के उनके शौक ने उन्हें एविएटर और फ्लाई इंजीनियर बना दिया। 1929 में एविएटर का सर्टिफिकेट और लाइसेंस लेने के बाद वे ग्राउंड इंजीनियर का लाइसेंस हासिल करने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं, लेकिन जॉनसन को पहचान तब मिली, जब उन्होंने अकेले इंगलैंड से ऑस्ट्रेलिया तक उड़ान भरी। 1932 में एमी जॉनसन ने स्कॉटिश पायलट जिम मोलिसन से शादी की, लेकिन जनवरी 1941 में वे एक हादसे का शिकार हो गईं। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उड़ान भरते समय उनका जहाज भटक गया और वे लापता हो गईं।

दावा- ब्रिटिश सैनिकों ने गोली मारी, शव टुकड़े करके जलाया

हालांकि एमी जॉनसन का शव नहीं मिली, लेकिन दावा किया गया कि उनका जहाज क्रैश हो गया था, लेकिन पैराशूट लेकर वे जहाज से उतर गई थीं। वे मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन बर्फीली टेम्स नदी की लहरों में फंस गईं। एक बचाव दल ने उसे निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और न ही उनकी लाश तलाश पाए। वहीं एक ब्रिटिश सैनिक ने एमी जॉनसन की हत्या के अपराधबोध में आकर स्वीकार किया कि जब वह पैराशूट से नीचे उतर रही थीं तो दुश्मन समझकर उन्होंने उसे गोली मार दी। बाद में उन्हें पता चला कि वह देश की मशहूर पायलट एमी जॉनसन थीं। यही नहीं अपनी गलती छिपाने के लिए सैनिकों ने उनकी लाश के टुकड़े करके उन्हें जला दिया था।

यह भी पढ़ें: Sukkur Train Accident: 1500 पैसेंजर्स, 60KM रफ्तार, लाइनमैन की एक गलती और मारे गए 300 से ज्यादा लोग

यह भी पढ़ें: कुदरत का चमत्कार! युद्ध छिड़ा तो 3 बच्चे लेकर घर से भागी गर्भवती, 5KM पैदल चली और 4 बच्चों को जन्म दिया

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 05, 2024 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें