Donald Trump Statement: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर अपलोड करके कैप्शन दिया था कि चीन और रूस के कारण हमने भारत को खो दिया। इस फोटो और कैप्शन को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल पूछा गया कि चीन के हाथों भारत को खोने के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं?
Reporter asks Trump in Oval Office: Who do you blame for losing India to China?
Trump: “I don’t think we have lost them. I’m disappointed that India is buying Russian oil and I’ve let them know with very big tariff on India – 50% tariff. But I get along very well with Modi.” pic.twitter.com/K4jgzgC6t1---विज्ञापन---— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 5, 2025
रूस से तेल व्यापार पर फिर जताई नाराजगी
ओवल ऑफिस में मीडिया ब्रीफिंग में राष्ट्रपति ट्रंप ने जवाब दिया कि अमेरिका ने भारत को खोया नहीं है। अमेरिका बस इस बात से निराशा है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। वे मेरे दोस्त हैं और दोस्त रहेंगे, लेकिन वे इस समय जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है, जबकि अमेरिका ने उन्हें बहुत ज्यादा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर नाराजगी जता दी है, बावजूद इसके वे रूस से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे और खास हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।
#WATCH | Washington DC | Responding to ANI's question on resetting relations with India, US President Donald Trump says, "I always will, I will always be friends with Modi, he is a great Prime Minister, he is great… I just don't like what he is doing at this particular moment,… pic.twitter.com/gzMQZfzSor
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 5, 2025
भारत के साथ अमेरिका के संबंधों पर बोले ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका और भारत के संबंध फिर से स्थापित होंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि हां, ऐसा होता रहेगा। भारत के साथ अमेरिका के संबंध स्थापित रहेंगे। कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका आए थे और हम दोनों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन रिश्ते हैं, कभी-कभी उतार-चढ़ाव आ जाते हैं। यह भी कुछ ऐसा ही फेज है, लेकिन चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।
#WATCH | Washington, DC | Responding to a question by ANI on his post on India, US President Donald Trump says, "I have been disappointed that India would be buying so much oil from Russia. And I let them know that, I put a very high tariff – 50% on India. I get along very well… pic.twitter.com/v2mb0tzGf2
— ANI (@ANI) September 5, 2025
टैरिफ को लेकर छिड़ा भारत-अमेरिका में विवाद
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अब भारत को अमेरिका को निर्यात करने पर 50 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। यह टैरिफ 2 बार में लगाया गया है, जिसमें से अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ पर भारत ने आपत्ति जताई है, जो रूस से तेल व्यापार करने के कारण नाराजगी के चलते लगाया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि रूस से तेल खरीदकर भारत राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध करने के लिए फंडिंग कर रहा है, इसलिए वे नहीं चाहते कि भारत और रूस के बीच में तेल व्यापार जारी रहे।
US President Donald Trump writes on Truth Social, "Looks like we’ve lost India and Russia to deepest, darkest, China. May they have a long and prosperous future together!" pic.twitter.com/psIJcs8RhW
— ANI (@ANI) September 5, 2025