---विज्ञापन---

Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति बोले-लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं हमास और पुतिन, इन्हें जीतने नहीं दे सकते

Israel Hamas Conflict: बाइडेन ने कहा कि वे यूक्रेन और इजरायल की मदद के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग को मंजूरी देने की सिफारिश करेंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 20, 2023 14:39
Share :

Israel Palestine War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है और तनाव कम होता नहीं दिख रहा। 7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमले के बाद से इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पर लगातार बमबारी कर रहा है। इस युद्ध में अबतक दोनों तरफ से मिलाकर 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल को पश्चिमी देशों और अमेरिका का समर्थन मिल रहा है।

क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ने

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाइडेन ने पुतिन की तुलना हमास से करते हुए कहा कि दोनों लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों अलग-अलग संघर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन अपने पड़ोसी देशों में लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी 10 साल बाद पार्टनर से हुईं अलग, कहा- इसे स्वीकार करने का समय आ गया

बाइडेन ने आगे कहा कि वे शुक्रवार को यूक्रेन और इजरायल की मदद के लिए कांग्रेस से बड़े पैमाने पर फंडिंग की मंजूरी देने के लिए सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे तानाशाहों को जीतने नहीं दे सकते और न ही जीतने देंगे। उन्होंने हमास और पुतिन को आतंक का चेहरा बताया। बाइडेन ने विश्व युद्ध का खतरा बताया और कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता जारी रही तो दुनिया के अन्य हिस्सों में भी संघर्ष और अराजकता फैल सकती है।

---विज्ञापन---

इस बीच युद्धग्रस्त इलाके से कई दर्दनाक और दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। युद्ध की वजह से आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भोजन, पानी और दवाई की कमी पड़ गई है। खाने-पीने के चीजों की किल्लत है। हमास ने इजराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखा है। 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तिनी अपना घर छोड़ चुके हैं। गाजा सीमा पर बड़ी संख्या में इजरायली टैंक तैनात हैं।

ये भी पढ़ें-Israel Hamas War: ‘यहूदियों’ के खिलाफ बोलने पर सिटीबैंक ने कर्मचारी को निकाला, क्या कहा था ऐसा?

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 20, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें