---विज्ञापन---

यूएस चुनाव में जीत हासिल करने वाली मुस्लिम सांसद कौन? इजराइल के प्रधानमंत्री का क्यों किया था विरोध

Who Is Rashida Talib : यूएस राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाली मुस्लिम सांसद एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। इस साल उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री का विरोध किया था और उनके सामने बैठकर पोस्टर दिखाए थे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 8, 2024 22:50
Share :
Rashida Tlaib
कौन हैं अमेरिका की मुस्लिम सांसद?

Who Is Rashida Tlaib : यूएस में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली। इस चुनाव में दो मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की। एक इल्हान उमर तो दूसरी रशीदा तालिब हैं। एक बार फिर रशीदा तालिब सुर्खियां में आ गई हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं मुस्लिम सांसद रशीदा तालिब? जिन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री का विरोध किया था।

कौन हैं मुस्लिम सांसद रशीदा तालिब?

---विज्ञापन---

रशीदा ताबिल फिलिस्तीन मूल की निवासी हैं। वह अमेरिका की मुस्लिम सांसद हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी से ताल्लुक रखती हैं। वह फिलिस्तीनी अमेरिकी वकील भी हैं। उनका जन्म अमेरिका में रहने वाले एक फिलिस्तीनी परिवार में हुआ था। उनकी मां फिलिस्तीनी हैं। उन्होंने साल 2004 में सांसद स्टीव टोबोकमैन के स्टॉफ में बतौर इंटर्न काम किया किया था। वह शुरुआत से ही नेतान्याहू के विचारधारा के खिलाफ मुखर रहीं और खुलकर बगावत भी करती रहीं।

यह भी पढ़ें : Video: इजराइल-ईरान की जंग को कैसे रोकेंगे डोनाल्ड ट्रंप? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ

---विज्ञापन---

इजराइल के प्रधानमंत्री का क्यों किया विरोध?

हमास से युद्ध को लेकर यूएस सांसद रशीदा ताबिल ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध किया और उन्हें गलत एवं गुनहगार कहा था। उनका कहना है कि इजराइल की सेना ने गाजा में करीब 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों को मारा, जिसमें 15 हजार से अधिक बच्चे शामिल थे। फिर भी बाइडेन सरकार इजराइल की मदद कर रहे हैं और हथियार भेज रहे हैं। इसके बाद नेतन्याहू ने रशीदा ताबिल और खिलाफत कर रहे लोगों को आतंकवादी करार दिया था।

नेतन्याहू का एक पुराना वीडियो आया सामने

पीएम नेतन्याहू का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अमेरिकी संसद में भाषण दे रहे थे। वहीं, सामने बठीं रशीदा ताबिल पोस्टर दिखा रही थीं, जिस पर लिखा था- ‘नरसंहार का गुनहगार’। उनके हाथ में एक और तख्ती थी, जिस पर लिखा था- ‘War Criminal’

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात, इस तरह दी यूएस चुनाव में जीत की बधाई

यूएस संसद में रशीदा ताबिल ने किया था विरोध

आपको बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसी साल 24 जुलाई को अमेरिकी संसद को संबोधित किया था। इस दौरान करीब 50 सांसदों ने उनके भाषण का बहिष्कार किया था, लेकिन मुस्लिम महिला सांसद वहीं बैठी रहीं और नेतन्याहू को भाषण के दौरान तख्तियों पर लिखे नारे दिखाती रहीं।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 08, 2024 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें