Tapeworm In Brain America News : अमेरिका में एक शख्स को माइग्रेन (सिर में तेज तेज दर्द) की समस्या हो रही थी। 52 साल का यह व्यक्ति जब काफी परेशान हो गया तो अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टर्स ने जब जांच की तो उसके दिमाग में जो मिला उसे जानकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा। दरअसल, डॉक्टर्स को उसके दिमाग में एक टेपवर्म मिला। टेपवर्म को हिंदी में फीता कृमि कहते हैं। यह एक परजीवी कीड़ा होता है तो इसानों और जानवरों को संक्रमित करता है। आम तौर पर यह आंतों में पाया जाता है। लेकिन इस शख्स के मामले में यह उसके दिमाग में पहुंच गया था।
Here’s a medical case that will shock you!!
---विज्ञापन---This poor elderly woman had no idea she was infested with pork tapeworm with cysts throughout all of her muscle tissues and in her brain. 😬
Avoiding direct exposure to infected animals, not eating meat, and consuming anti-parasitic… pic.twitter.com/meaPtSsLla
---विज्ञापन---— The Vegan Nutritionist (@vegannutrition1) March 2, 2024
अधपका बेकन बना वजह!
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यह शख्स पिछले चार महीने से तेज सिर दर्द की समस्या से परेशान था। जब यह समस्या बहुत गंभीर हो गई तो वह अस्पताल पहुंचा था। उसके सिर का स्कैन किए जाने पर पता चला कि उसके दिमाग के दोनों ओर कई सिस्ट थे। ये सिस्ट असल में टेपवर्म के अंडे थे। डॉक्टर्स का मानना है कि ऐसा अधपका बेकन खाने की वजह से हुआ। बेकन एक डिश है जो सुअर के मांस से बनती है। इस शख्स ने डॉक्टर्स को बताया था कि उसे सॉफ्ट बेकन बहुत पसंद है। डॉक्टर्स के अनुसार इस स्थिति को पैरासाइटिक इंफेक्शन न्यूरोसिस्टिसरकोसिस कहा जाता है।
Neurocysticercosis : the larvae of the pork tapeworm (Taenia solium) infect the central nervous system, including the brain and spinal cord. Symptoms can vary widely, depending on the number and location of the cysts, but they may include headaches, seizures, neurological… pic.twitter.com/k0zjKL7dPF
— Sharar Kalaylieh (@KalayliehSharar) March 8, 2024
अब कैसा है मरीज का हाल
इस शख्स की समस्या को लेकर डिटेल्स हाल ही में ‘अमेरिकन जर्नल ऑफ केस रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित हुई थीं। इसमें रिसर्चर्स ने लिथा है कि यह ऐतिहासिक रूप से बहुत ही असामान्य है कि अमेरिका में संक्रमित पोर्क (सुअर) का मामला सामने आए। बता दें कि दिमाग में टेपवर्म का पता चलने के बाद इस शख्स को आईसीयू में भर्ती कराया गया और दिमाग में सूजन कम करने के लिए इलाज शुरू किया गया। दो सप्ताह तक उसे कीड़ों से होने वाले इंफेक्शन के इलाज में काम आने वाली दवाएं भी दी गईं। धीरे-धीरे उसके दिमाग में जमा सिस्ट खत्म हो गई और माइग्रेन से भी राहत मिल गई।
If your food contain tape-worm then its not food, regardless whether bacon lovers maintain he should have cooked his tape-worm well done. #HealthyEating
“Florida man complains of migraines — docs find tapeworm in his brain from eating undercooked bacon. A 52-year-old Florida…
— MooSa (@MohSalarb) March 10, 2024
क्या है यह संक्रमण
अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ का एक अनुमान कहता है कि यहां न्यूरोसिस्टिसरकोसिस के हर साल 1320 से लेकर 5050 केस सामने आते हैं। इसे दिमाग या फिर शरीर के नर्वस सिस्टम में संक्रमण से जुड़ी गंभीर स्थिति माना जाता है। ऐसा होने पर सिर में तेज दर्द से लेकर मिर्गी के दौरे, बोलने में दिक्कत, देखने में समस्या होना और कमजोरी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। यह संक्रमण होने पर ये कीड़े दिमाग और लिवर के साथ आंतों में अपनी संख्या बढ़ा सकते हैं जिससे स्वास्थ्य के लिए बेहद गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। ये टेपवर्म शरीर की मांसपेशियों पर भी बुरा असर डाल सकते हैं।
Neurocysticercosis
Explanation:
Parasitic infection of the CNS caused by the pork tapeworm (Taenia solium) larvae
Cause:
Ingestion of the eggs of the tapeworm -> found in contaminated food or water
Finding:
Calcified ring enhancing lesion located in brain, along with edema pic.twitter.com/NQ9AE8Idsc
— Rxlinked – Doctor’s Professional Network (@rxlinked) March 8, 2024
ये भी पढ़ें: किस तरह तीन महीने में 4000 करोड़ डॉलर गंवा बैठे एलन मस्क?
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें: किस तरह चेस चैंपियन से रूस में ‘आतंकी’ बन गए गैरी कास्पारोव