---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिकावासियों के लिए गुड न्यूज, खत्म हुआ 43 दिन का शटडाउन, समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप ने किए साइन

US Government Shutdown: अमेरिका में 43 दिन से शटडाउन लगा है, जिसके खत्म होने का समय आ गया है. सीनेट में विधेयक पारित हो गया है, जिस पर राष्ट्रपति ट्रंप साइन करेंगे. राष्ट्रपति के साइन होने के बाद विधेयक लागू हो जाएगा और शटडाउन तुरंत खत्म हो जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 13, 2025 09:18
us president donald trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साइन होते ही विधेयक लागू हो जाएगा.

US Shutdown Update: अमेरिका के लोगों के लिए गुड न्यूज है कि 43 दिन से चल रहा गवर्नमेंट शटडाउन खत्म हो गया है. सीनेट में सांसदों ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिस पर राष्ट्रपति ट्रंप के साइन भी हो गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने आज व्हाइट हाउस में शटडाउन को बंद करने के लिए विधेयक पर हस्ताक्षर किए. जिससे अमेरिका में सबसे लंबे समय से चल रहा शटडाउन खत्म हो गया।

विधेयक पर साइन करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि देश पहले कभी इतनी अच्छी स्थिति में नहीं था. डेमोक्रेट्स के साथ देश इस अल्पकालिक शटडाउन से गुजरा, क्योंकि उन्हें लगा कि यह राजनीतिक रूप से यह अच्छा होगा और अब इसे खत्म करने के विधेयक पर हस्ताक्षर करना और अपने देश को फिर से काम करने लायक बनाना हमारे लिए सम्मान की बात है.

एक अक्टूबर को लागू हुआ था शटडाउन

बता दें कि ओबामाकेयर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने की मांग वाले प्रस्ताव पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में सहमति नहीं बनने पर अमेरिका में शटडाउन लग गया था, जिसका ऐलान एक अक्टूबर 2025 को ट्रंप सरकार ने किया था. शटडाउन 43 दिन चला और यह अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन रहा. 43 दिन में अमेरिका को 1.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है और कई सेवाएं ठप होने से लोगों के जीवन को भी खतरा पैदा हुआ.

सीनेट में बहुमत से पारित हुआ शटडाउन

बता दें कि अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक विधेयक पेश किया गया था, जिसे 222 और 209 वोटों से पारित कर दिया गया. विधेयक लागू होने के बाद शटडाउन के चलते रोकी गई खाद्य सहायता को फिर से शुरू हो जाएंगी. कर्मचारियों को रुका हुआ वेतन मिल जाएगा और ठप पड़ी हवाई सेवाओं को पुनर्जीवित किया जा सकेगा. हालांकि डेमोक्रेट्स ने विधेयक का विरोध किया, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पार्टी रिपब्लिकन के सांसदों ने विधेयक को मंजूरी दे दी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बुरे-गलत और मूर्ख जाल में फंसेंगे’, जेफरी एपस्टीन के ईमेल को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया

बता दें कि हाल ही में हुए मेयर चुनाव में डेमोक्रेट्स की जीत के बाद सीनेट में विधेयक आया और उसे बहुमत से पारित किया गया. वहीं विधेयक के तहत आश्वासन दिया गया है कि दिसंबर महीने में सीनेट में ओबामाकेयर के तहत मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाने की मांग वाले प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा, लेकिन सीनेट स्पीकर माइक जॉनसन ने ऐसा कोई वादा सदन में मौजूद लोगों से नहीं किया.

First published on: Nov 13, 2025 08:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.