---विज्ञापन---

अमेरिका से निकाले 104 भारतीयों का पहला वीडियो, दिखे बंधे हुए हाथ, पैरों में जंजीरें…

Indian Deported From US : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि उनके साथ किस तरह अमानवीय व्यवहार किया गया। इसका वीडियो US के एक अधिकारी ने शेयर किया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 7, 2025 08:55
Share :
Indian Deported From US (1)

Indian Deported From US : अमेरिका द्वारा अवैध रूप से दाखिल हुए भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया। जिस तरह से भारतीय लौट कर आए, उस पर जमकर बवाल हो रहा है। अमेरिकी एयर फोर्स के विमान से 104 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया। अब इसी बीच एकवीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि तरह भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

यूएसबीपी (U.S. Border Patrol) चीफ माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने सोशल मीडिया पर 24 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया हुआ है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि अवैध विदेशियों को सफलतापूर्वक भारत वापस भेजा गया। यह सेना के विमान का उपयोग करके अब तक की सबसे लंबी निर्वासन उड़ान थी। यह मिशन आव्रजन कानूनों को लागू करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है”। वीडियो के साथ एक कड़ी चेतावनी भी लिखी गई है कि यदि आप अवैध रूप से सीमा पार करेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के वक्त भारतीय लोगों को कैदी की तरह जहाज में भरा जा रहा है। उनके हाथ बंधे हुए हैं और पैरों में जंजीर है। एक एक करके वह जहाज में दाखिल हो रहे हैं। इसके बाद विमान का दरवाजा बंद होता है और रनवे पर उड़ान भरता है।

घिसट-घिसट कर चलने पर मजबूर

पैरों में जंजीर होने की वजह से लोगों को घिसट-घिसट कर चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे वे खूंखार अपराधी या युद्धबंदियों के साथ होता है। अब इस मामले को लेकर देश में जमकर राजनीति हो रही है। संसद में हंगामा हुआ तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर बयान भी दिया।

यह भी पढ़ें : पकड़ा गया फर्जी IAS, महिला अधिकारी को बनाया शिकार; ऐसे खुली पोल

विदेश मंत्री ने कहा कि निर्वासन प्रक्रिया कोई नई नहीं थी और ये कई सालों से चल रही है। उन्होंने कहा कि 2009 से अब तक कुल 15,668 अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया है। साथ ही कहा कि भारतीयों के साथ बुरे बर्ताव को लेकर अमेरिकी सरकार से बातचीत की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 07, 2025 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें