us attack venezuela latest update: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार सुबह 10 बजे आपात मीटिंग बुलाई है. संयुक्त राष्ट्र में सोमालिया के स्थायी मिशन की प्रवक्ता खादिजा अहमद ने बताया कि “अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे” विषय पर होने वाली मीटिंग में निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी पर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि वेनेजुएला पर अमेरिकी हमलों के बाद मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर देश से बाहर निकाल दिया था, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन सत्र का आह्वान किया था.
"वेनेजुएला पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है"
◆ न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने कहा #ZohranMamdani | Zohran Mamdani | #Venezuela | Venezuela | Nicolás Maduro | #NicolásMaduro | Donald Trump | #DonaldTrump pic.twitter.com/rjAhH2XZC2---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) January 4, 2026
यह भी पढ़ें: कौन हैं वेनेजुएला की लेडी मैकबेथ कही जाने वालीं सिलिया फ्लोरेस, अमेरिका ने क्यों किया गिरफ्तार?
राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी के मायने समझें
राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन से पहले उनपर नार्को-टेररिज्म, हथियारों से जुड़े अपराध और कोकीन इम्पोर्ट करने की साजिश के आरोप लगाए थे. प्रतिबंध भी बढ़ाए गए थे, अमेरिकी सेना की धीरे-धीरे मौजूदगी भी बढ़ाई गई. इसके बाद भी मादुरो पर अमेरिका में भारी मात्रा में कोकीन भेजने का आरोप लगा. अब वेनेजुएला में कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कोलंबिया समेत अन्य लेटिन देशों को भी ड्रग कार्टेल और कोकीन का कारोबार बंद करने की चेतावनी दी है. नहीं तो वहां पर वेनेजुएला जैसा हाल करने की धमकी दी. इन देशों में मैक्सिको और मुख्य तौर पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो हैं.
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर अमेरिका ने लगाए हैं प्रतिबंध
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से प्रतिबंध लगाए हुए हैं. दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों को देखते हुए अमेरिकी वित्त विभाग ने कोलंबिया पर बैन लगाने का फैसला किया था. आरोप था कि कोलंबिया में ड्रग कार्टेल राष्ट्रपति पेट्रो की छत्र छाया में ही फल फूल रहा है. इसी वजह के कारण पेट्रो की पत्नी, बड़े बेटे और वहां के गृहमंत्री की अमेरिका में सभी संपत्तियों पर रोक लगा दी है, इसलिए कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन सत्र का आह्वान किया था.










