US Army Attack: अमेरिका की सेना ने कैरेबियाई सागर में एक और शिप पर हमला किया है, जिसमें सवार लोग तो बच गए, लेकिन शिप पूरी तरह ध्वस्त हो गया. अमेरिकी सेना ने शिप पर ड्रग तस्करी करने का शक करते हुए अटैक किया, वहीं पेंटागन ने मामले में कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया. वहीं इस हमले के बाद अमेरिका और वेनेज़ुएला संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं.
Maduro is not the president of Venezuela — he’s a narcoterrorist and drug cartel leader. His days in power are numbered, and he knows it. pic.twitter.com/fKN1HwoZFf
---विज्ञापन---— Rick Scott (@SenRickScott) October 17, 2025
अमेरिकी की संयुक्त राष्ट्र परिषद से शिकायत
वेनेजुएला ने अमेरिका की शिकायत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की है. वेनेजुएला के संयुक्त राष्ट्र राजदूत सैमुएल मोंकाडा ने एक लेटर भेजकर अमेरिका के हमलों को अवैध घोषित करने की मांग की है और साथ ही वेनेजुएला की संप्रभुता का समर्थन करने की अपील भी की है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कह दिया है कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ‘अवैध राष्ट्रपति’ हैं.
कैरेबियन सागर में तैनात हुई अमेरिकी सेना
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप मानते हैं कि निकोलस मादुरो अवैध तरीके से सरकार चला रहे हैं, क्योंकि उन्हें वेनेज़ुएला की जनता का समर्थन प्राप्त नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला के साथ किसी भी तरह की वार्ता पर भी रोक लगा दी है. कैरेबियन सागर में अमेरिकी नौसेना, मरीन और परमाणु पनडुब्बी तैनात कर दी है और वेनेजुएला की सेना भी तैनात है.
🫳🎤
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) October 15, 2025
REPORTER: Why not stop the narco-terrorist boats from Venezuela with the Coast Guard instead of striking them with missiles?!
PRESIDENT TRUMP: Because we've been doing that for 30 years and it has been totally INEFFECTIVE. They have fast boats…but they're not faster than… pic.twitter.com/HpxL91GLvm
सितंबर-अक्टूबर में वेनेजुएला पर हुए 5 हमले
बता दें कि 2 सितंबर 2025 से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. 17 अक्टूबर तक अमेरिका की सेना वेनेजुएला की नावों पर करीब 5 हमले कर चुकी हैं, जिनमें 27 लोगों की मौत होने का दावा वेनेजुएला ने किया है. साथ ही अमेरिका के हमलों को वेनेजुएला की संप्रभुता पर हमला और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. वहीं अमेरिका का दावा है कि जिन नावों पर हमला किया, वे ड्रग स्मगलिंग करती हैं.
वेनेजुएला राष्ट्रपति के खिलाफ CIA मिशन
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरों को सत्ता से हटाने के लिए एक CIA मिशन शुरू किया है. इस सीक्रेट मिशन को क्लासिफाइड मिशन बताया जा रहा है और चर्चा है कि इस मिशन से मादुरो की जान को खतरा हो सकता है. वहीं अमेरिका अब वेनेजुएला पर जमीनी हमले करने की तैयारी भी कर रहा है, जिसे वेजेजुएला पर कब्जा करने की साजिश बताया गया है, वहीं संयुक्त राष्ट्र ने शांति बनाए रखने की अपील की है.