---विज्ञापन---

एयरपोर्ट पर फिर टकराए दो विमान, अमेरिका के एरिजोना में हादसा, सभी उड़ानें कैंसिल

America Plane Accident: अमेरिका में बीते 10 दिनों में 4 प्लेन क्रैश हो चुके हैं, बीते दिन सोमवार को भी दो प्राइवेट जेट में भीषण टक्कर हुई जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 11, 2025 08:34
Share :
America Plane Accident
America Plane Accident

America Plane Accident: अमेरिका में एक और विमान हादसे की खबर आई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये हादसा एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर सोमवार 10 फरवरी 2025 को हुआ। दरअसल एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो निजी विमानों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं। इस हादसे के बाद सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं। हादसे की फोटो भी सामने आई हैं जो दिल दहला देने वाली हैं।

खड़े विमान पर मारी टक्कर

ये हादसा स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर तब हुआ जब मीडियम साइज का एक बिजनेस जेट रनवे से हटकर एक प्राइवेट जेट से जा टकराया। इस बात की जानकारी विमानन योजना और आउटरीच समन्वयक केली कुएस्टर ने दी। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं हादसे का शिकार हुए विमान की फोटो भी सामने आ गई हैं जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना भीषण था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Passports कैसे बनते हैं ताकतवर? भारत का कितना शक्तिशाली, देखें देशवाइज रैंकिंग

हादसे में 1 की मौत कई घायल

स्कॉट्सडेल अग्निशमन विभाग के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके अलावा कई 4 घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि अभी भी एक व्यक्ति विमान में फंसा हुआ है, जिसने निकालने के लिए बचावदल प्रयासरत है।

सभी उड़ानें हुई कैंसल

कुएस्टर ने बताया कि स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे का रनवे इस हादसे के बाद से ही बंद कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह हवाई अड्डा फीनिक्स क्षेत्र के अंदर और बाहर आने वाले प्राइवेट जेट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस एयरपोर्ट से मुख्य रूप से बड़े खेल आयोजनों जैसे फीनिक्स ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में लोग आते हैं। शॉकिंग बात ये है कि अमेरिका में पिछले 10 दिनों में ये चौथा विमान हादसा है।

यह भी पढ़ें: ट्रेन से गिरे महिला पुरुष की RPF ने ऐसे बचाई जान, महा कुंभ से लौटे तो अचानक टली सिर पर आई मौत

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 11, 2025 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें