---विज्ञापन---

पूरे शहर में CCTV, क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बड़ा सवाल- चार मर्डर कर कैसे भाग निकले हत्यारे?

World News in Hindi: ताबड़तोड़ फायरिंग में चार लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं, 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों के एक ग्रुप ने शनिवार रात के समय वारदात को अंजाम दिया। वारदात कब और कहां हुई? इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 22, 2024 18:52
Share :
US News in Hindi

World Latest News: अमेरिका के अलबामा में फिर से ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात शूटर्स ने शनिवार रात भीषण गोलीबारी कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाले मामले में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस इलाके में वारदात हुई, वह शहर के सबसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों में से एक माना जाता है। हमलावरों ने फाइव प्वाइंट साउथ इलाके में वारदात को अंजाम दिया। शनिवार रात 11 बजे अचानक मैगनोलिया एवेन्यू के पास 20वीं स्ट्रीट में लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी। शूटर्स का ग्रुप आया और भीड़ को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अंधाधुंध फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के एरिया में काफी सीसीटीवी हैं। पुलिस  भी तैनात रहती है। लोग हत्यारों के भागने पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:अन्ना सेबेस्टियन की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सख्त, उठाया ये बड़ा कदम

---विज्ञापन---

3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वारदात की वजह क्या है। पुलिस इस बारे में पता लगा रही है। बर्मिंघम अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने वारदात की पुष्टि की है। 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार 2 पुरुषों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई। चौथे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं, अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप पर भी हो चुका हमला

यूएस में पहले भी गोलीबारी के मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले फ्लोरिडा के पाम बीच में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने हमले को नाकाम किया था। झाड़ियों में छिपे शख्स ने एके शैली राइफल से उनके ऊपर हमले का प्रयास किया था। लेकिन सीक्रेट एजेंट की फायरिंग के बाद आरोपी अपनी बंदूक वहीं फेंक एसयूवी में सवार होकर भाग गया था। आरोपी अपने साथ कैमरा और दूरबीन भी लेकर आया था। बाद में आरोपी को काउंटी से पुलिस ने अरेस्ट किया था।

---विज्ञापन---

गन कल्चर बना नासूर

अमेरिका में गन कल्चर के कारण अब तक कई बार भयानक हत्याकांड हो चुके हैं। स्कूलों और शॉपिंग मॉल्स में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले जॉर्जिया के स्कूल में भी फायरिंग हुई थी। जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक शख्स ने 5 लोगों को गोली मारी थी। इस साल अप्रैल के महीने में हुई वारदात के बाद आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:शरीर पर लपेटे तार, स्विच ऑन किया और अंडरवियर में दे दी जान, सामने आया इंजीनियर की मौत का खौफनाक सच

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 22, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें