---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग के बीच अमेरिका के एयर फोर्स चीफ की बड़ी घोषणा, नवंबर में हो जाएंगे रिटायर

रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति को लेकर अमेरिका में हुई बड़ी बैठक के बाद अमेरिकी वायु सेना प्रमुख जनरल डेविड एल्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। एल्विन ने केवल दो वर्षों के कार्यकाल के बाद पद छोड़ने का फैसला किया, जबकि उनका कार्यकाल चार वर्षों का था। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि वायु सेना की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 19, 2025 14:29
Trump
अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ ने किया रिटायरमेंट का ऐलान (फोटो सोर्स: White House and @Whiteman_AFB/ X)

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति को लेकर अमेरिका में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अन्य नेता भी शामिल हुए थे। बैठक खत्म होने के दौरान अमेरिकी वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने पद को छोड़ने की बात कही है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने घोषणा की कि वह आने वाले महीनों में रिटायरमेंट लेने पर विचार कर रहे हैं। जनरल डेविड एल्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको चौंका दिया है, क्योंकि उनका कार्यकाल चार साल का था और अभी केवल दो साल ही हुए हैं।

---विज्ञापन---

जनरल डेविड एल्विन अमेरिका के 23वें वायु सेना प्रमुख हैं और उन्होंने 1 नवंबर, 2025 के आसपास रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। 2 नवंबर 2023 को उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाला था। इससे पहले वह नवंबर 2020 से वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।

एल्विन वायु सेना अकादमी से स्नातक हैं और उनके पास 4,600 से अधिक घंटे उड़ान का अनुभव है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि “मैं 23वें वायु सेना प्रमुख के रूप में सेवा करने के अवसर के लिए आभारी हूं और मैं सचिव मीनक, सचिव हेगसेथ और राष्ट्रपति ट्रंप के हमारे सेवा का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर विश्वास करने के लिए आभारी हूं। किसी भी चीज से अधिक, मुझे उन वायुसैनिकों की टीम का हिस्सा होने पर गर्व है जो इस महान राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रतिदिन तैयारी करते हुए ईमानदारी, सेवा और उत्कृष्टता के हमारे मूल मूल्यों को जीते हैं।”

यह भी पढ़ें : ट्रंप की पुतिन और जेलेंस्की के साथ सफल रही मीटिंग, भारत पर लगा अतिरिक्त टैरिफ हटाया जाएगा?

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एल्विन ने खुद ही रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है या रक्षा सचिव पीट हेगसेथ जैसे पेंटागन के नेताओं ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा। बता दें कि जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से रक्षा सचिव हेगसेथ ने कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त किया है, जिनमें संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, अमेरिकी नौसेना के प्रमुख और सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए जज एडवोकेट जनरल भी शामिल हैं।

First published on: Aug 19, 2025 09:47 AM

संबंधित खबरें