---विज्ञापन---

US Chemical Weapons: अमेरिका ने खत्म किया केमिकल हथियारों का जखीरा, खर्च किए तीन लाख करोड़ रुपए

US Chemical Weapons: अमेरिका केमिकल वेपंस फ्री देश हो गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि केंटुकी में अमेरिकी सेना की ब्लू ग्रास आर्मी डिपो ने अपने दशकों पुराने केमिकल हथियारों के स्टॉक को खत्म कर दिया है। अमेरिका ने 70 सालों तक इन हथियारों को स्टोर किया था। अमेरिकी सेना को हथियारों […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 8, 2023 09:26
Share :
US Chemical Weapons, United States, Joe Biden, chemical weapons destruction
US Chemical Weapons

US Chemical Weapons: अमेरिका केमिकल वेपंस फ्री देश हो गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि केंटुकी में अमेरिकी सेना की ब्लू ग्रास आर्मी डिपो ने अपने दशकों पुराने केमिकल हथियारों के स्टॉक को खत्म कर दिया है। अमेरिका ने 70 सालों तक इन हथियारों को स्टोर किया था। अमेरिकी सेना को हथियारों को नष्ट करने में तीन लाख करोड़ रुपए खर्च करने पड़े हैं। भारत भी अपने केमिकल हथियार नष्ट कर चुका है।

दरअसल, दुनिया को केमिकल हथियारों से छुटकारा दिलाने के लिए 1997 में एक वैश्विक प्रयास शुरू किया गया था। रूस ने 2017 में अपने सभी केमिकल हथियार नष्ट किए थे।

---विज्ञापन---

विदेश मंत्री ने बताया बड़ा कदम

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने हमारे रासायनिक हथियारों के भंडार को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। एक एक बड़ा कदम है।

ऐसे नष्ट किए केमिकल हथियार

अमेरिका पहले अपने केमिकल हथियार समुद्र में फेंकना चाहता था, लेकिन लोगों के विरोध जताने के बाद उसने अपना फैसला वापस ले लिया। अब केमिकल हथियारों को नष्ट करने के लिए रोबोटिक मशीन की मदद ली गई। इन हथियारों को शेल्स में खोलकर, सुखाकर और धोकर 1500 डिग्री फारेनहाइट पर जलाया गया।

OPCW ने कहा- दुनिया को अभी सतर्क रहना होगा

केमिकल हथियार निषेध संगठन (OPCW) के प्रमुख फर्नांडो एरियस ने कहा कि सभी घोषित रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ओपीसीडब्ल्यू ने चेतावनी दी कि रासायनिक हथियारों के हालिया उपयोग का मतलब है कि दुनिया को अभी भी सतर्क रहना होगा।

यह भी पढ़ें: Brazil Building Collapse: पर्नामबुको में इमारत ढहने से 5 की मौत, 8 लापता

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 08, 2023 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें