---विज्ञापन---

मौत के 31 साल बाद ब्रिटिश महिला की हुई पहचान, ‘फ्लावर टैटू’ से लगा सुराग

UK Lady Rita Roberts found after 31 Years Her Murder: रीटा रॉबर्ट्स, जो 3 जून 1992 को एंटवर्प में एक नदी में एक जंगले के सामने पड़ी मिली थीं, उनको 31 साल बाद 'फ्लावर टैटू' टैटू और उनकी दाहिनी बांह पर "R'Nick" लिखा होने की वजह से पहचान लिया गया है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 14, 2023 21:02
Share :

UK Lady Rita Roberts found after 31 Years Her Murder:फ्रांस की पुलिस इंटरपोल ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट की, जिसमें कहा कि 31 साल पहले बेल्जियम की एक नदी में मृत पाई गई महिला की पहचान उसके फूल के टैटू और अंतरराष्ट्रीय अपील की वजह से तीन दशक बाद कर पाएं हैं। रीटा रॉबर्ट्स, जो 3 जून 1992 को एंटवर्प में एक नदी में एक जंगले के सामने पड़ी मिली थीं, उनके शरीर पर हरे पत्तों के साथ एक काले फूल का टैटू था और उनकी दाहिनी बांह पर “R’Nick” लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें- 6 देशों के युद्ध के तरीके देख खुद को तैयार करने में जुटा भारत, आसियान देशों की बैठक में जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ, उठेंगे अहम मुद्दे

टैटू से हुई पहचान

एक बयान में कहा गया, यूनाइटेड किंगडम में एक परिवार के सदस्यों ने न्यूज पर टैटू को पहचाना और इंटरपोल और बेल्जियम अधिकारियों को सूचित किया। यह सफलता इंटरपोल के आइडेंटिफाई मी वेब पेज पर एक अंतरराष्ट्रीय अपील के बाद मिली, जहां पुलिस जनता से इनपुट की उम्मीद में अनसुलझे मामलों के बारे में पहले की गोपनीय जानकारी साझा करती है।


परिवार ने जताया आभार

इंटरपोल ने कहा कि इस साल मई में लॉन्च किए गए पेज की बदौलत जर्मनी, बेल्जियम और नीदरलैंड में हाल के दशकों में मृत पाई गईं 22 महिलाओं की पहचान की गई है। रीटा रॉबर्ट्स को अब उनके परिवार द्वारा ‘औपचारिक रूप से पहचाना’ गया था जो जांचकर्ताओं(investigators) से मिलने के लिए बेल्जियम गए थे। बयान में परिवार के हवाले से कहा गया, हालांकि खबर पर कार्रवाई करना मुश्किल है, लेकिन रीता के साथ जो हुआ उसे बताने के लिए हम अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं।

First published on: Nov 14, 2023 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें