लंदन: ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर प्रवासियों को लेकर ड्राफ्ट नीतियों को लीक करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इन सरकारी नीतियों को प्रकाशित होने से पहले ही अपने एक सहयोगी को भेजा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सुएला ब्रेवरमैन से इस्तीफा देने को कहा था।
Suella Braverman steps down as UK Home Secretary
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/gUDUx29flN#SuellaBraverman #UKHomeSecretary #UK pic.twitter.com/I3jtjtCYBy
— ANI Digital (@ani_digital) October 19, 2022
भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन के पिता गोवा मूल के और मां तमिल मूल हैं। इसके अलावा सुएला भारत विरोधी बयान देने के कारण भी विरोधियों के निशाने पर थीं। बता दें कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस सरकार संकट से जुझ रही है। इससे पहले वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त किया गया था।
वहीं, एक नये सर्वेक्षण में मंगलवार को यह दावा किया गया था ब्रिटेन में यदि अभी कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराये जाते हैं तो भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं प्रधानमंत्री लिज ट्रस को हरा देंगे। यह दावा किया गया।
अभी पढ़ें – यूक्रेन में हालत बिगड़े, भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द भारत लौटने की एडवाइजरी जारी
सर्वेक्षण में इसे टोरी सदस्यों द्वारा लिज को चुनने के बाद अपने फैसले पर अफसोस करना बताया गया है। टोरी सदस्यों पर ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट आधारित बाजार अनुसंधान और डेटा एनालिटिक्स फर्म यू-जीओवी द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में यह पाया गया कि यदि उन्हें फिर से मतदान करने का मौका मिलता है तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब सुनक (42) को वोट देंगे, जबकि ट्रस को महज 25 प्रतिशत लोग वोट देंगे।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें