Turkey-Syria Earthquakes: तुर्किये और सीरिया के लोग त्रासदी झेल रहे हैं। भूकंप को 60 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कुल 11,416 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है। मदद के लिए 70 से भी ज्यादा देश आगे आए हैं। लेकिन बर्फबारी और बारिश से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।
UN ने कहा है कि बर्फबारी और बारिश के कारण भूकंप से प्रभावित दोनों ही देशों में बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। इमरजेंसी सर्विसेज की टीमों को रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि तबाही के 12 घंटे बाद भी उन तक मदद नहीं पहुंची थी। लोग ठंड रात में शेल्टर्स में रहने को मजबूर हैं. भूकंप के केंद्र गाजियांटेप में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। आने वाले दिनों में गाजियांटेप में रात का तापमान -7 डिग्री तक रहेगा।
तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अब लगभग 60,000 सहायता कर्मी हैं, लेकिन तबाही इतनी व्यापक है कि बहुत से लोगों को अब भी मदद पहुंचने का इंतजार है। 2 दर्जन से ज्यादा देशों के राहत दल तुर्की के आपातकालीन कर्मियों के साथ काम कर रहे हैं और राहतसामग्रियों का आना भी जारी है.
राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है कि हम अपने किसी भी नागरिक को सड़क पर नहीं छोड़ेंगे। देश के 8.5 करोड़ लोगों में से 1.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और उन्होंने 10 प्रांतों में आपातकाल घोषित कर दिया है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By