---विज्ञापन---

दुनिया

‘डोनाल्ड ट्रंप भड़के और फेंके कागज’, जेलेंस्की पर US प्रेसिडेंट को आया गुस्सा, जानें क्यों हुआ विवाद?

Trump Zelensky Heated Debate: राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की के बीच एक बार फिर गहमागहमी हुई है. ट्रंप रूस की शर्तें मानने के लिए जेलेंस्की पर दबाव डाल रहे हैं. बातचीत के दौरान माहौल तब गरमा गया, जब ट्रंप भड़क गए और उन्होंने जेलेंस्की को चेतावनी दे डाली.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 20, 2025 08:00
Trump Zelensky Meeting
Photo Credit- X

Trump Zelensky Heated Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक बार फिर तीखी बहस हुई. व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की पर रूस की शर्तें मानने के लिए दबाव डाला. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्होंने शर्तें नहीं मानी तो पुतिन यूक्रेन को बर्बाद करके रख देंगे. इस दोरान माहौल इतना गरम हुआ कि ट्रंप को गुस्सा आया, वे भड़क गए और गाली देते हुए उन्होंने कागज फेंक दिए.

‘हमला किया तो मिट्टी में मिला दूंगा’,युद्धविराम के बावजूद ट्रंप ने हमास को क्यों दी धमकी?

---विज्ञापन---

जेलेंस्की को बताया रूस का संकल्प

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को रूस की शर्तें मानने की सलाह दी और बताया कि पुतिन ने इस बार शर्तें नहीं मानने पर यूक्रेन को तबाह करने की कसम खाई है. इतना सुनते ही जेलेंस्की ने रूस की शर्त के अनुसार बनाए गए यूक्रेन के नक्शे का दस्तावेज खारिज कर दिया, जिसे ट्रंप ने जमीन पर फेंक दिया और चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन जंग हार रहा है और शर्तें नहीं मानने पर बचा खुचा यूक्रेन भी तबाह हो जाएगा.

‘अफगानिस्तान-पाकिस्तान की जंग मैं रुकवाऊंगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया 8 युद्ध खत्म कराने का दावा

---विज्ञापन---

डोनाबास की मांग कर रहे हैं पुतिन

राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की मुलाकात हाल ही में व्हाइट हाउस में हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि वह रूस को डोनाबास दे दें. जेलेंस्की के इनकार करने पर एक बार फिर दोनों में झगड़े जैसे हालात बन गए. वहीं जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें लगा था कि ट्रंप रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए हथियार देंगे, लेकिन ट्रंप तो रूस की शर्तें मानने का दबाव डालने लगे. इससे स्पष्ट है कि उनका फोकस यूक्रेन को सैन्य रूप से मजबूत बनाने पर नहीं, बल्कि युद्ध रुकवाने पर है.

‘कट्टर दुश्मनी को ‘दोस्ती’ में बदलने का समय है’, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

रूस अपनी पुरानी मांग से पीछे हटा

बता दें कि पुतिन ने यू्क्रेन से जंग खत्म करने के बदले डोनाबाद मांगा है और डोनाबास के बदले में वे यूक्रेन को साउथ खेरसॉन और जापोरीज्जिया देने को तैयार हैं. जबकि अलास्का मीटिंग में पुतिन ने यूक्रेन से डोनाबास के साथ खेरसॉन और जापोरीज्जिया भी मांगा था, लेकिन इस बार वे सिर्फ डोनाबास मांग रहे हैं, लेकिन जेलेंस्की अपनी मांग पर अड़े हैं. उन्होंने ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने रूस से युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका, यूरोप और जी 7 देशों से निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया.

बता दें कि जेलेंस्की और ट्रंप के बीच गहमागहमी ने उस बैठक की यादें ताजा कर दीं, जब मीडिया के सामने ट्रंप ओर जेलेंस्की भिड़ गए थे. ट्रंप और जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका के समर्थन को लेकर आभार प्रकट नहीं करने का आरोप लगाया था.

First published on: Oct 20, 2025 07:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.