---विज्ञापन---

दुनिया

‘दो दिन में गाजा प्लान नहीं कबूला तो विनाश होगा’, ट्रंप ने सख्त तेवर में हमास को दिया अल्टीमेटम

Trump threatens all hell Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सख्त अल्टीमेटम दिया है कि अगर वह रविवार शाम 6 बजे (3 बजे सुबह भारतीय समयानुसार) तक Gaza के लिए उनके शांति प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता तो हमास पर विनाश ही विनाश होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 3, 2025 23:10
Donald Trump | Benjamin Netanyahu | US President
US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Trump threatens all hell Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को Truth Social पर लिखा कि यह हमास के लिए आखिरी मौका है कि रविवार शाम 6 बजे (3 बजे सुबह भारतीय समयानुसार) तक Gaza के लिए उनके शांति प्रस्ताव को स्वीकार कर ले. अगर हमास ऐसा नहीं करता तो हमास पर विनाश ही विनाश होगा. हर देश इस डील पर साइन कर चुका है और अब यह Hamas के लिए आखिरी मौका है. प्रस्ताव में Gaza युद्ध तुरंत रोकने, इज़राइली बंधकों की रिहाई और क्षेत्र का भविष्य तय करने के लिए एक 20-पॉइंट प्लान शामिल है . ट्रंप ने कहा अगर समझौता नहीं हुआ तो ‘ऐसा विनाश होगा जैसा दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा.

दो साल से चल रहा है गाजा युद्ध

दो साल से चल रहे गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए ट्रंप इज़राइल और हमास दोनों पर शांति समझौते पर सहमत होने के लिए दबाव डाल रहे हैं. इसी दवाब के तहत व्हाइट हाउस की ओर से बनाए गए 20 सूत्रीय गाजा प्लान में युद्ध रोकने के अलावा क्षेत्र के भावी प्रशासन को आकार देने का रोडमैप बताया गया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हम मिडिल ईस्ट में किसी न किसी तरह शांति स्थापित करेंगे. हिंसा और खून खराबा नहीं होने देंगे. मृतकों के शवों सहित बंधकों को हमास को छोड़ना ही होगा. वाशिंगटन डीसी के रविवार शाम 6 बजे तक किसी भी हालत में समझौता हो जाना चाहिए. अगर सभी देश इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं!

---विज्ञापन---

क्या है गाजा के 20 सूत्रीय प्लान में

ट्रंप के 20-सूत्रीय गाजा प्लान के अनुसार, एक बोर्ड की स्थापना की जाएगी , जिसके अध्यक्ष स्वयं रिपब्लिकन नेता होंगे और जिसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे कई लोग शामिल होंगे. गाजा में किसी को भी जबरन छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और यह भी कहा गया है कि अगर इज़राइल और हमास दोनों शर्तें मान लेते हैं तो लड़ाई तुरंत बंद हो जाएगी. बेकसूर फिलिस्तीनियों से गाजा में सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील करते हुए ट्रम्प ने चेतावनी दी कि कई लोग उनके निशाने पर हैं, बस उनकी ओर से “आदेश” की आवश्यकता है और “उनकी जिंदगियां शीघ्र समाप्त कर दी जाएंगी.”

---विज्ञापन---
First published on: Oct 03, 2025 11:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.