Trump Putin Phone Call: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बात हुई, जो करीब ढाई घंटे चली. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने, अमेरिकी हथियारों की सप्लाई और द्विपक्षीय व्यापार समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. गाजा शांति समझौते के लिए पुतिन ने ट्रंप को बधाई भी दी. वहीं फोन कॉल के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर पुतिन से बातचीत के बारे में बताया.
#WATCH | Washington DC | On being asked about possibility of meeting with Russian President Vladimir Putin, US President Donald Trump says, "In two weeks or so… Marco Rubio will be meeting with his counterpart Sergey Lavrov… It was a very productive phone call (with Russian… pic.twitter.com/IdtBcgwk58
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 16, 2025
यूक्रेन कर रहा टोमाहॉक मिसाइलों की मांग
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन से फोन कॉल पर यूक्रेन संकट को खत्म करने के मुद्दे पर बात हुई. राष्ट्रपति पुतिन ने जंग की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइलें दे दीं तो वे युद्ध का रुख पलटकर रख देंगी. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मिसाइलें मांग रहे हैं और डील करने के लिए वे वाशिंगटन आ चुके हैं. अगर यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइलें मिलीं तो अमेरिका और रूस के संबंधों पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि यह जानता हूं कि मिसाइलों के लेन-देन की बात सुनकर ही पुतिन बात कर रहे हैं.
🚨 "President Zelenskyy and I will be meeting tomorrow, in the Oval Office, where we will discuss my conversation with President Putin, and much more. I believe great progress was made with today’s telephone conversation." – President Donald J. Trump pic.twitter.com/zPoiv9qcyo
---विज्ञापन---— The White House (@WhiteHouse) October 16, 2025
हंगरी में होगा दूसरा शांति शिखर सम्मेलन
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन संकट को खत्म करने के लिए वे अगले 15 दिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे. अलास्का के बाद दूसरा यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन हंगरी के बुडापेस्ट में होगा. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने ट्रंप-पुतिन की यूक्रेन शांति वार्ता की मेजबानी करने के मौके का स्वागत किया और अपने देश हंगरी को शांति का द्वीप कहा. वहीं अगले 7 दिन के अंदर रूस-अमेरिका के विदेश मंत्रियों मार्को रुबियो और सर्जेई लावरोव के बीच हाई लेवल मीटिंग होगी. बता दें कि अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला था.
#WATCH | On telephonic conversation between US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin, White House Press Secretary Karoline Leavitt says, "It was a very good and productive call. It lasted for over two hours. Various issues were discussed and President Putin… pic.twitter.com/6eAWEIw6Uw
— ANI (@ANI) October 16, 2025
8 युद्ध रुकवाने का दावा फिर से दोहराया
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी तक 8 युद्ध रुकवा चुका हूं और 9वां युद्ध रुकवाने का प्रयास कर रहा हूं. अगले 2 हफ्ते में प्रयासों का परिणाम नजर आ जाएगा. पहले मार्को रुबियो अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलेंगे और फिर हंगरी में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करुंगा. दोनों मिलकर यूक्रेन के लिए कोई फैसला लेंगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी इस बीच मुलाकात होगी, जिन्हें राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताऊंगा. अभी दोनों के संबंध बेहद खराब हैं, भविष्य में संबंध काफी अच्छे भी हो सकते हैं. वक्त के साथ कब क्या हो जाए, किसे पता है.










