---विज्ञापन---

दुनिया

मोरक्को में दर्दनाक हादसा, ताश के पत्ते की तरह ढह गईं दो रिहायशी इमारतें, 19 लोगों की मौत

रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कई लोगों को मलबे से निकाल लिया गया, लेकिन मृतकों की संख्या भी बढ़कर 19 तक पहुंच गई है, मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं. यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 10, 2025 17:01

Morocco Building Collapse: उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में बीते मंगलवार एक दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की जान चल गई है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मस्सिरा-जौआघा जिले में दो रिहायशी इमारतें अचानक भर-भराकर ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग फंस गए. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कई लोगों को मलबे से निकाल लिया गया, लेकिन मृतकों की संख्या भी बढ़कर 19 तक पहुंच गई है, मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं. यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई.

कई लोग हुए घायल


हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस और नागरिक सुरक्षा इकाइयों सहित बचाव दल रात भर काम करते रहे. इंटरनेट पर सामने आए कई वीडियो और तस्वीरों में मलबा हटाने और जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा जा सकता है. इस घटना से पूरे मोरक्को में सदमा और गुस्सा फैल गया है, खासकर इसलिए क्योंकि अधिकारियों ने अभी तक इसके कारणों की पुष्टि नहीं की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या है ऑस्ट्रेलिया का वो नया कानून, जो 16 साल तक के बच्चों के सोशल मीडिया पर लगाता है बैन, जानें कैसे करेगा ये काम

क्यों हुआ ये भयानक हादसा?


शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि रिहायसी इमारतें का डिजाइन कमजोर था, हालांकि इस वजह की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. मंगलवार रात हुआ ये हादसा कोई पहली बार की घटना नहीं है. इससे पहले भी मोरक्को में हाल के वर्षों में कई इमारतें ढह चुकी हैं. इसी वर्ष अक्टूबर में कैसाब्लांका के पुराने मदीना में हुई एक दर्दनाक घटना में कई लोगों ने जान गंवाई. वहीं मई, 2025 में फेस में हुई एक अन्य घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी.

---विज्ञापन---

सरकार ने असुरक्षित इमारतों को ठीक करने का बार-बार वादा किया है और पिछले साल माराकेश और आसपास के क्षेत्रों में 12,000 से अधिक कमजोर इमारतों की पहचान की थी, जिनमें से कई सितंबर 2023 में आए शक्तिशाली अल हौज भूकंप से और भी कमजोर हो गई थीं.

First published on: Dec 10, 2025 04:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.