---विज्ञापन---

दुनिया

अजब देश की गजब कहानी; यहां अपराधी के साथ उसकी 3 पीढ़ियों को मिलती है सजा

Three Generations Along With Criminal Get Punishment in North Korea: यहां के लोग आसानी से कंप्यूटर भी नहीं खरीद सकते हैं। इंटरनेट यूज के लिए सख्त नियम हैं।

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 28, 2023 14:12
Three Generations Along With Criminal Get Punishment in North Korea, North Korea, World News, Viral News

Three Generations Along With Criminal Get Punishment in North Korea: दुनिया के हर देश में कोई भी अपराध गैरकानूनी है। इसके लिए अपराधी को देश के कानून के हिसाब से कम या ज्यादा सजा मिलती है। कुछ देश ऐसे भी हैं जहां जींस पहनने पर प्रतिबंध है। कुछ ऐसे भी हैं जहां कबूतर को दाना डालना भी गैरकानूनी माना जाता है।

माना जाता है कि ये अजीबोगरीब नियम इन देशों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करते हैं। इन्हीं में से एक देश ऐसा भी है जहां यदि कोई एक व्यक्ति अपराध करता है तो उसका खामियाजा उसकी तीन पीढ़ियों को भुगतना पड़ता है। हैरान कर देने वाले इस देश का नाम उत्तर कोरिया है।

---विज्ञापन---

दुनियाभर में मशहूर है उत्तर कोरिया

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया एशिया में ऐसा देश है जहां तानाशाही है। ये देश को किम जोंग उन चलाता है। ये देश अपनी तानाशाही और अजीबोगरीब कारनामों के लिए मशहूर रहा है। इस देश में कुछ ऐसे नियम हैं जो बाकी दुनिया से काफी अलग हैं। रिपोर्ट्स में पता चला है कि उत्तर कोरिया में एक कानून है जिसके हिसाब से अगर कोई व्यक्ति देश में अपराध करता है तो न केवल उस व्यक्ति को बल्कि उसके माता-पिता, दादा-दादी और यहां तक कि बच्चों को भी सजा दी जाती है।

यह भी पढ़ेंः 2 लड़कियों की आपसी बातचीत वायरल, खुलासा- बैचलर पार्टी में गलती से पिता से बनाए शारीरिक संबंध

---विज्ञापन---

कैदियों के लिए है सख्त से सख्त नियम

इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि देश में एक सख्त कानून बना रहे और कोई भी कैदी भाग न सके। देश की जेलें इस तरह से बनाई गई हैं कि महिलाओं पर भी अत्याचार किया जाता है। कैदियों को बोला जाता है कि वे क्रॉस पर बैठें और अपने हाथ अपने घुटनों पर रखें। उन्हें अगले 12 घंटों तक हिलने-डुलने की भी इजाजत भी नहीं होती है। थोड़ी सी भी हरकत पर फिर से कड़ी सजा दी जाती है। भोजन में थोड़ा-सा मक्का और पानी परोसा जाता है।

यह भी पढ़ेंः अनोखा मामला; 24 साल की इस महिला के हैं दो प्राइवेट पार्ट्स, बोली- एक बॉयफ्रेंड के लिए, एक फैंस के लिए

यह भी पढ़ेंः ‘नाबालिग लड़कियों से रेप और फिर उनकी हत्या’, इजराइल की गुमनाम ‘यूनिट 669’ ने बताई आंखों-देखी

सिर्फ 10 हेयरस्टाइल रख सकते हैं पुरुष

इतना ही नहीं, उत्तर कोरिया में कई अजीबोगरीब कानून हैं, जैसे सरकार ने देशवासियों के लिए 28 हेयर स्टाइल तय कर रखी हैं। इनमें से 18 महिलाओं के लिए और 10 पुरुषों के लिए हैं। नागरिकों को दूसरा हेयर स्टाइल रखने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, जनता इंटरनेट पर सिर्फ 28 वेबसाइटें देख सकती है। कंप्यूटर खरीदने के लिए भी विशेष नियम हैं और बहुत कम लोग ही इन्हें खरीद पाते हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 28, 2023 02:12 PM

संबंधित खबरें