नई दिल्ली: पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पुलिस पिछले कई दिनों से पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन इमरान खान अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। खान के घर के बाहर कल शाम से पुलिस जुटी हुई है। उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हई है। समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस ने गोली और आंसू गैस के गोले चलाए हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने बुधवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान पुलिस की ‘वास्तविक मंशा’ उनका ‘अपहरण और हत्या’ करना है। इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्पष्ट रूप से ‘गिरफ्तारी’ का दावा महज ड्रामा था क्योंकि असली इरादा अपहरण और हत्या करना है। आंसू गैस और लाइव फायरिंग का सहारा लिया है। मैंने कल शाम एक मुचलके पर हस्ताक्षर किए लेकिन डीआईजी ने इसे मानने से भी इनकार कर दिया। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादे पर कोई संदेह नहीं है।
Clearly "arrest" claim was mere drama because real intent is to abduct & assassinate. From tear gas & water cannons, they have now resorted to live firing. I signed a surety bond last evening, but the DIG refused to even entertain it. There is no doubt of their mala fide intent. pic.twitter.com/5LZtZE8Ies
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 15, 2023
---विज्ञापन---
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कल दोपहर से उनके घर पर भारी हमला हो रहा है। खान ने कहा, “रेंजर्स द्वारा नया हमला, सेना के खिलाफ सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को खड़ा करने के बाद शुरू हुआ है। पीडीएम और पाकिस्तान के दुश्मन यही चाहते हैं। देश के लिए एक ऑनलाइन संबोधन में खान ने कहा कि उम्मीद है कि अदालतें और प्रतिष्ठान” इस “तमाशा” को समाप्त कर देंगे।
کل سہ پہر سے میرا گھر شدید حملے کی زد میں ہے۔ رینجرز کی تازہ ترین یلغار ملک کی سب سے بڑی سیاسی جماعت کو فوج کے مدِّمقابل کھڑا کررہی ہے۔ پی ڈی ایم اور پاکستان کے دشمن یہی تو چاہتے ہیں۔ مشرقی پاکستان کے المیے سے کوئی سبق نہیں سیکھا گیا۔ pic.twitter.com/SqP5cAkfJQ
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 15, 2023
इमरान खान ने कहा मैं जेल जाने के लिए तैयार था और मेरे बैग पैक किए गए थे लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझे रोक दिया। वे जानते थे कि जब से हमें बाहर किया गया था पीटीआई नेताओं को हिरासत में प्रताड़ित किया गया। बता दें कि कई घंटों तक संघर्ष होता रहा। पत्थरबाजी में कई पुलिसवाले जख्मी हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं, पुलिस ने आंसू गैस, वॉटर कैनन और गोलीबारी का सहारा लिया। फायरिंग में कई इमरान समर्थकों के घायल होने की खबर है।