Texas Wildfire : अमेरिका का टेक्सास पैनहैंडल इलाका इस समय भीषण जंगल की आग का सामना कर रहा है। बुधवार की सुबह लगी आग तेज हवाओं वाले गर्म मौसम की वजह से भड़कती ही जा रही है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि यहां हर 2 मिनट में 2 फुटबॉल फील्ड के बराबर जंगल जल रहे हैं। आग के चलते अभी तक करीब 9 लाख एकड़ जमीन नष्ट हो गई है। बड़ी संख्या में लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं और सड़कें भी बंद हैं। आग के चलते यहां की परमाणु हथियार इकाई को भी बंद कर दिया गया है।
TEXAS WILDFIRE 2ND LARGEST ON RECORD EVER RECORDED:
---विज्ञापन---‘Two football fields per second’: Meteorologist breaks down impact of Texas wildfires
An out-of-control wildfire is tearing through the Texas Panhandle, threatening homes, farms and businesses and forcing residents to… pic.twitter.com/QmCG13Drev
---विज्ञापन---— Rob Vendetti (@rob_vendetti) February 28, 2024
गवर्नर ने घोषित की इमरजेंसी
इस वाइल्डफायर को स्मोकहाउस क्रीक फायर कहा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह टेक्सास के इतिहास में जंगल में आग लगने की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। इसने यहां की 60 काउंटी के लिए खतरा पैदा कर दिया है। राज्य की सरकार ने इमरजेंसी घोषित कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार आग के चलते तापमान 52 डिग्री सेल्सियत तक पहुंच गया था। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, फायर फाइटर्स को इसमें अभी कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है।
I’ve never seen anything like this.
There is an absurd wildfire in north Texas. It is visible on the CIRA Fire detector on the GOES 16 weather satellite. The breadth of this can not be correct, right? That’s way too big. pic.twitter.com/mcg5dSPj7H
— SpaceWeatherNews (@SunWeatherMan) February 28, 2024
बर्फबारी से मिल सकती है मदद
उम्मीद जताई जा रही है कि आग को भड़काने वाला मौसम ही इससे निपटने में मदद कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इलाके में बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि, बर्फबारी काफी हल्की रहने की उम्मीद है। लेकिन इसके बाद मौसम फिर से खराब होगा। तापमान में इजाफा होने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है जो आग को और भड़का सकती हैं। इससे यहां की स्थिति और गंभीर हो सकती है। यहां के गवर्नर ग्रेग एबट ने फायरफाइटर्स की आग पर काबू पाने के काम में मदद के लिए संसाधनों को उनके पास पहुंचाने की अपील की है।
Remember when the State of Texas went up against the Fed over the Border crisis?
This is Canadian Texas 4 weeks later
The fire is 250,000 acres and zero percent contained.
Coincidence ? 👀#BreakingNews #Canadian #Texas #WildFire #USA #BorderCrisis
— Mike (@PantherMike182) February 28, 2024
परमाणु हथियार इकाई बंद हुई
भीषण वाइल्डफायर के चलते अमारिलो के पास स्थित एक परमाणु हथियार इकाई में काम बंद कर दिया गया है। आग इस यूनिट के काफी पास पहुंच गई थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार हथियार इकाई के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और फायरफाइटर्स इसकी सुरक्षा कर रहे हैं। इस वाइल्डफायर से सबसे ज्यादा खतरा हेमफिल काउंटी को बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिशों का कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है। 40 से 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने ये काम और मुश्किल कर दिया है।