---विज्ञापन---

Turkey में पुलिस हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, एक हमलावर ने खुद को उड़ाया; दूसरा सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Turkey terrorist attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में फिदायीन हमले में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 9 बजे आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर एक फिदायीन ने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया। जबकि दूसरा फिदायीन सुरक्षाबलों के हाथों […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 17:04
Share :
Turkey terrorist attack, police headquarters

Turkey terrorist attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में फिदायीन हमले में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 9 बजे आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर एक फिदायीन ने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया। जबकि दूसरा फिदायीन सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया। अभी इस विस्फोट में कितने लोग हताहत हुए हैं, कितने लोग घायल हैं, इस बारे में पता नहीं लग पाया है। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया की ओर से जानकारी सोशल मीडिया में साझा की गई है। उन्होंने बताया कि दो आतंकवादी एक कमर्शियल व्हीकल में नेशनल पुलिस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग के पास पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें-हैदराबाद में लाहौर और कराची जैसा माहौल…मोहम्मद रिजवान ने भारत में स्वागत पर कही बड़ी बात

---विज्ञापन---

जैसे ही गार्ड्स ने रोका, तो एक आतंकी ने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया। जबकि दूसरा आतंकी मुठभेड़ में मारा गया। बताया जा रहा है कि दो पुलिस अधिकारी भी कार्रवाई में घायल हुए हैं। तुर्किये मीडिया के हवाले से पता लगा है कि संसद भवन के अलावा मंत्रालयों की बिल्डिंग के साथ विस्फोट की जानकारी मिली थी। लेकिन बाद में होम मिनिस्ट्री के पास भी मलबे के बारे में जानकारी सामने आई है। कई वीडियो देखे जा सकते हैं।

आतंकियों ने किए दो विस्फोट

बताया जा रहा है कि तुर्किये में रविवार के बाद संसद शुरू हो रही है। इससे पहले यहां पर छुट्टियां पड़ रही थी। बताया जा रहा है कि हमले के बाद कई इमारतों की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति एर्दोगन का भाषण भी संसद में होना है। इसको देखते हुए सभी सांसद दोपहर बाद यहां मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकियों ने दो विस्फोट किए थे।

---विज्ञापन---

मंत्री अली येरलिकाया ने कहा-आतंकी हमला था ये बलास्ट

उधर, इस घटना के बाद तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की तरफ से भी इसके आतंकी घटना होने की पुष्टि की गई है। इस बारे में मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि एक वाणिज्यिक वाहन ने तुर्की के आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार पर बम हमला किया। येरलिकाया ने कहा, “एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा आतंकवादी मार गिराया गया’। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण लगी आग में दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए।

<>

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 02:57 PM
संबंधित खबरें