Russian military: रूसी सेना के ट्रेनिंग कैंप पर शनिवार को ‘आतंकी हमला’ हो गया। हमले में 11 सैनिकों की मौत हुई है जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान बेलगोराद इलाके में बनाए गए कैंप में रूसी सैनिक ट्रेनिंग में जुटे थे।
अभी पढ़ें – पुतिन को नहीं है यूक्रेन युद्ध का पछतावा, नाटो सैनिकों को दी चेतावनी
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी रूस में ट्रेनिंग सेशन के दौरान दो आतंकियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाईं। मंत्रालय ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया। कहा गया कि ट्रेनिंग कैंप में अधिकतर संख्या में ऐसे सैनिक मौजूद थे, जो स्वेच्छा से यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों आतंकी पूर्व सोवियत गणराज्य के नागरिक थे और हमले के बाद उन्हें मार गिराया गया। बता दें कि इस हमले को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक और झटके के रूप में देखा जा रहा है।
यूक्रेन की सीमा के पास है घटनास्थल
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फायरिंग दक्षिण-पश्चिमी रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में हुई, जो यूक्रेन की सीमा से लगती है।बता दें कि रूसी सेना ने पिछले एक सप्ताह में यूक्रेन में सैकड़ों मिसाइल हमले किए हैं।
अभी पढ़ें – Russia Ukraine War: ‘रूस ने कीव में कामिकेज ड्रोन से किए हमले’, यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा
हाल ही में यूक्रेन के चार इलाकों को रूस ने अपने देश में मिला लिया है। इन जगहों पर रूसी लोगों की सुरक्षा के लिए पुतिन ने 3 लाख रिजर्व सैनिकों को भेजने का एलान किया था। इन्हीं जगहों पर भेजे जाने के लिए रूस के आम नागरिक आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ले रहे थे।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें