---विज्ञापन---

चीन और ताइवान के बीच बढ़ा तनाव, कभी भी भड़क सकती है चिंगारी

नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच चीन ने ऐलान कर दिया है कि वो अपना युद्धाभ्यास जारी रखेगा। यानी चीन का ताइवान के चारों तरफ युद्धाभ्यास जारी रखेगा। इससे पहले चीन ने कहा था कि उसका ये सैन्यभ्यास 4 से 8 अगस्त तक ही होगा। चीन […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Mar 9, 2024 19:58
Share :

नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच चीन ने ऐलान कर दिया है कि वो अपना युद्धाभ्यास जारी रखेगा। यानी चीन का ताइवान के चारों तरफ युद्धाभ्यास जारी रखेगा। इससे पहले चीन ने कहा था कि उसका ये सैन्यभ्यास 4 से 8 अगस्त तक ही होगा।

चीन के इस ऐलान के बाद अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकारों का कहना है कि चीन अपने युद्धपोतों, फाइटर जेट्स और ड्रोन्स की संख्या बढ़ाकर ताइवान को चारों तरफ से मजबूती से घेरने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में इस आशंका को भी बल मिल रहा है कि ताइवान को चारों तरफ से घेरकर चीन युद्ध जैसा कोई बड़ा कदम न उठा ले।

---विज्ञापन---

इस बीच चीन के अड़ियल रूख को देखते हुए किसी भी हालात से निपटे के लिए ताइवान ने अपनी तैयारी तैयारी शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक चीनी के किसी भी हमले से निपटने और अपनी रक्षा के लिए ताइवान ने भी युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। ताइवान की आठवीं सेना कोर के प्रवक्ता लू वोई-जे के मुतबाकि उनकी सेना ने पिंगटुंग के दक्षिणी काउंटी में तोपखाने और हथियारों का युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि अमेरिकी की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी पिछले दिनों ताइवान दौरे से चीन भड़का हुआ है। चीन ने न सिर्फ ताइवान को चारों तरफ से सिर्फ घेर लिया है, बल्कि लाइव फायर ड्रिल के साथ-साथ मिसाइलें भी दाग रहा है।

---विज्ञापन---

चीन के साथ-साथ ताइवान का रूख भी काफी सख्त नजर आ रहा है। ताइवान के विदेश मंत्री ने चीन को साफ और कड़े शब्दों में कहा है कि चीन हमें यह नहीं बता सकता है ताइवान को किसका स्वागत करना चाहिए और किसका नहीं।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ‘चीन के 14 जंगी जहाज और 66 एयरक्राफ्ट ने उनके देश को चारों तरफ से घेर रखा। हालांकि चीन ने उनकी सीमा में घुसपैठ की कोई कोशिश नहीं की है। हम अपने युद्धपोतों, फाइटर जेट्स और मिसाइल सिस्टम से तैयार हैं।’

 

(rangerproofswag.com)

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 09, 2022 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें