नई दिल्ली: तालिबान एक बार फिर पाकिस्तान पर भड़क गया है। तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन को अफगानिस्तान तक पहुंचने के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी थी।
बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने ड्रोन के जरिए हमला कर अलकायदा के चीफ अल जवाहिरी को मार डाला था। इसके बाद पाकिस्तान पर आरोप लगा था कि उसने पाकिस्तान के रास्ते अमेरिकी ड्रोन अफगानिस्तान पहुंचा था। तालिबान ने कहा कि जुलाई में हुए ड्रोन हमले की जांच की जा रही है। तालिबान ने ये भी दावा किया है कि उसे अल कायदा नेता का शव नहीं मिला है।
कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार ड्रोन पाकिस्तान से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं, वे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करते हैं, हमारे खिलाफ पाकिस्तान अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग न करें।”
अभी पढ़ें – World News: स्वीडन Car Ferry में आग, 300 लोग फंसे, तीन हेलीकॉप्टर और सात जहाज बचाव कार्य में लगाए गए
उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और तालिबान का आरोप बेबुनियाद है। याकूब की टिप्पणी पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ा सकती है क्योंकि अफगानिस्तान भी पाकिस्तान के साथ व्यापार पर बहुत अधिक निर्भर है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें