---विज्ञापन---

दुनिया

ताइवान में स्मॉक बम फेंककर भीड़ पर चाकू से हमला, 3 लोगों की मौत और 5 घायल, देखें डराने वाला वीडियो

Taiwan Knife Attack Video: ताइवान में एक सनकी शख्स ने चाकू से हमला करके 3 लोगों की हत्या कर दी और 5 लोगों को घायल कर दिया. हमला राजधानी ताइपे में भीड़-भाड़ वाली जगह पर मेट्रो स्टेशन के पास किया गया. आरोपी भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया है और उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 20, 2025 06:43
Knife Attack | Smog Bomb | Taiwan
शख्स ने बीच सड़क बैग से बम निकाले और भीड़ पर फेंका.

Taiwan Knife Attack Video: ताइवान की राजधानी ताइपे में भीड़ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. एक सनकी के अचानक हमला करने से लोगों में दहशत फैल गई है. हमला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़-भाड़ वाली सड़क पर किया गया. एक शख्स ने पहले भीड़ पर स्मॉक बम फेंका और जब धुंआ फैल गया तो वह लोगों पर चाकू से हमला करता हुआ सबवे स्टेशन की ओर भागा. रास्ते में उसके सामने जो भी आया, उसने उसे चाकू मारा.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर ढेर

सनकी आदमी के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया. पुलिस ने हमलावर की पीछा किया तो वह अचानक गिर गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच में पता चला है कि हमलावर का सरनेम चांग था और वह क्रिमिनल था. उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला है और उसके खिलाफ कई वारंट जारी हो चुके हैं.

मेट्रो और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई

ताइवान के प्रधानमंत्री चो जुंग ताई ने कहा कि हमला होने के बाद ताइपे मेट्रो स्टेशन, रेलवे और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा है, जिसमें एक युवक बीच सड़क बैठकर अपने बैग से स्मॉक बम निकालकर भीड़ पर फेंकता है और फिर चाकू लेकर दौड़ता है. वह लोगों पर चाकू से हमला करता है और फिर मेट्रो स्टेशन के अंदर चला जाता है. लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर उधर जाने बचाने को भाग रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सीरिया पर अमेरिका का बड़ा हमला, ISIS के 70 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर बमबारी, कई आतंकवादी ढेर

पुलिस के अनुसार, हमलावर के बैग से पेट्रोल बम और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

First published on: Dec 20, 2025 05:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.