Taiwan Knife Attack Video: ताइवान की राजधानी ताइपे में भीड़ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. एक सनकी के अचानक हमला करने से लोगों में दहशत फैल गई है. हमला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़-भाड़ वाली सड़क पर किया गया. एक शख्स ने पहले भीड़ पर स्मॉक बम फेंका और जब धुंआ फैल गया तो वह लोगों पर चाकू से हमला करता हुआ सबवे स्टेशन की ओर भागा. रास्ते में उसके सामने जो भी आया, उसने उसे चाकू मारा.
Breaking: Smoke bomb and knife attack in downtown Taipei
One person dead. Multiple people in hospital. #Taiwan #murder #crime #Taipei pic.twitter.com/sUvx3ScHw4---विज्ञापन---— Special Taiwan (@TaiwanSpecial) December 19, 2025
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर ढेर
सनकी आदमी के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया. पुलिस ने हमलावर की पीछा किया तो वह अचानक गिर गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच में पता चला है कि हमलावर का सरनेम चांग था और वह क्रिमिनल था. उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला है और उसके खिलाफ कई वारंट जारी हो चुके हैं.
मेट्रो और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई
ताइवान के प्रधानमंत्री चो जुंग ताई ने कहा कि हमला होने के बाद ताइपे मेट्रो स्टेशन, रेलवे और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा है, जिसमें एक युवक बीच सड़क बैठकर अपने बैग से स्मॉक बम निकालकर भीड़ पर फेंकता है और फिर चाकू लेकर दौड़ता है. वह लोगों पर चाकू से हमला करता है और फिर मेट्रो स्टेशन के अंदर चला जाता है. लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर उधर जाने बचाने को भाग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सीरिया पर अमेरिका का बड़ा हमला, ISIS के 70 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर बमबारी, कई आतंकवादी ढेर
पुलिस के अनुसार, हमलावर के बैग से पेट्रोल बम और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.










