Syria Issue 5 Points: इजराइल और हमास का युद्ध थमने के बाद मध्य एशियाई देश सीरिया में तनाव बढ़ने लगा है। सीरिया की सरकार का कई शहरों पर नियंत्रण नहीं बचा है। सीरिया में चल रही अस्थिरता को लेकर लोगों भारत समेत कई देशों की सरकारें अलर्ट पर हैं। भारत सरकार ने नागरिकों को जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दे दी है। तो आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि सीरिया में आखिर क्या चल रहा है?
1. सरकार के खिलाफ शुरू हुआ विद्रोह
सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद को हटाने के लिए हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने मुहिम शुरू की है। HTS को अल-कायदा का हिस्सा माना जाता है। HTS के लीडर अबु-मोहम्मद-अल-जोलानी का कहना है कि वो असद सरकार को सीरिया से उखाड़ फेंकना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- Syria में तनाव, वहां रह रहे भारतीयों के लिए मोदी सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
India issues travel advisory for Syria, advises citizens to restrict movements
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/Gy14payZT8#India #MEA #Syria #traveladvisory pic.twitter.com/pvfFD58PCx
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2024
2. विद्रोहियों ने किया दमिश्क का रुख
HTS ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो और हामा पर कब्जा कर लिया है। वहीं अब सीरिया का चौथा सबसे बड़ा शहर दारा भी असद सरकार के हाथों से निकल चुका है। खबरों की मानें तो दारा के बाद HTS दक्षिण दिशा का रुख करेगी और जल्द ही सीरिया की राजधानी दमिश्क के करीब पहुंच जाएगी।
3. अरब स्प्रिंग का सता रहा है डर
सीरियाई शहर दारा वही जगह है, जहां से 2011 में अरब स्प्रिंग की शुरुआत हुई थी। दमिश्क से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दारा शहर में भयंकर नरसंहार देखने को मिला था। असद सरकार के खिलाफ दंगे इस कदर भड़के कि कम से कम 5 लाख लोगों की जान चली गई थी। अब एक बार फिर असद सरकार ने दारा से अपना कंट्रोल खो दिया है, जिसके बाद सभी को इतिहास दोहराने का डर लग रहा है।
𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐄𝐱𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 – 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐚 𝐁𝐫𝐢𝐞𝐟𝐢𝐧𝐠 || #India has taken note of the recent escalation in fighting in the north of #Syria and is closely following the situation. There are about 90 Indian nationals in Syria, including 14 who are… pic.twitter.com/eFVXBxsJFz
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 6, 2024
4. पड़ोसी देशों में अलर्ट जारी
सीरिया में बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए जॉर्डन ने भी अपना बॉर्डर सीज कर दिया है। लेबनान ने भी सरहद पर निगरानी कड़ी कर दी है। वहीं इजराइल ने गोलान हाइट्स पर अलर्ट जारी कर दिया है। तुर्की ने मामले पर मिला-जुला रिएक्शन दिया है।
5. भारत ने जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीयों को सावधान रहने की सलाह दी है। भारत सरकार ने अपनी एडवाइजरी में लिखा कि अगला नोटिस जारी होने तक सीरिया में जाने से बचें। जो भी भारतीय सीरिया में रह रहे हैं, वो दमिश्क में स्थित भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में बने रहें।
यह भी पढ़ें- कब खत्म होगी दुनिया? इस फेमस साइंटिस्ट ने पहले ही किया प्रीडिक्शन