---विज्ञापन---

सीरिया ने क्यों बढ़ाई कई देशों की टेंशन? 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ

Syria Issue in 5 Points: मध्य एशियाई देश सीरिया में अस्थिरता का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। सीरिया में हालात लगाकार खराब हो रहे हैं, जिसे लेकर कई देशों की सरकारें सतर्क हो गई हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 7, 2024 14:50
Share :
Syria Issue 5 Points

Syria Issue 5 Points: इजराइल और हमास का युद्ध थमने के बाद मध्य एशियाई देश सीरिया में तनाव बढ़ने लगा है। सीरिया की सरकार का कई शहरों पर नियंत्रण नहीं बचा है। सीरिया में चल रही अस्थिरता को लेकर लोगों भारत समेत कई देशों की सरकारें अलर्ट पर हैं। भारत सरकार ने नागरिकों को जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दे दी है। तो आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि सीरिया में आखिर क्या चल रहा है?

1. सरकार के खिलाफ शुरू हुआ विद्रोह

सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद को हटाने के लिए हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने मुहिम शुरू की है। HTS को अल-कायदा का हिस्सा माना जाता है। HTS के लीडर अबु-मोहम्मद-अल-जोलानी का कहना है कि वो असद सरकार को सीरिया से उखाड़ फेंकना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Syria में तनाव, वहां रह रहे भारतीयों के लिए मोदी सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

2. विद्रोहियों ने किया दमिश्क का रुख

HTS ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो और हामा पर कब्जा कर लिया है। वहीं अब सीरिया का चौथा सबसे बड़ा शहर दारा भी असद सरकार के हाथों से निकल चुका है। खबरों की मानें तो दारा के बाद HTS दक्षिण दिशा का रुख करेगी और जल्द ही सीरिया की राजधानी दमिश्क के करीब पहुंच जाएगी।

3. अरब स्प्रिंग का सता रहा है डर

सीरियाई शहर दारा वही जगह है, जहां से 2011 में अरब स्प्रिंग की शुरुआत हुई थी। दमिश्क से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दारा शहर में भयंकर नरसंहार देखने को मिला था। असद सरकार के खिलाफ दंगे इस कदर भड़के कि कम से कम 5 लाख लोगों की जान चली गई थी। अब एक बार फिर असद सरकार ने दारा से अपना कंट्रोल खो दिया है, जिसके बाद सभी को इतिहास दोहराने का डर लग रहा है।

4. पड़ोसी देशों में अलर्ट जारी

सीरिया में बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए जॉर्डन ने भी अपना बॉर्डर सीज कर दिया है। लेबनान ने भी सरहद पर निगरानी कड़ी कर दी है। वहीं इजराइल ने गोलान हाइट्स पर अलर्ट जारी कर दिया है। तुर्की ने मामले पर मिला-जुला रिएक्शन दिया है।

5. भारत ने जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीयों को सावधान रहने की सलाह दी है। भारत सरकार ने अपनी एडवाइजरी में लिखा कि अगला नोटिस जारी होने तक सीरिया में जाने से बचें। जो भी भारतीय सीरिया में रह रहे हैं, वो दमिश्क में स्थित भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में बने रहें।

यह भी पढ़ें- कब खत्म होगी दुनिया? इस फेमस साइंटिस्ट ने पहले ही किया प्रीडिक्शन

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 07, 2024 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें