---विज्ञापन---

दुनिया

‘ईरान में कुछ बड़ा होने वाला है’, G7 बीच में छोड़कर वॉशिंगटन लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Iran Israel Conflict : मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच युद्ध छिड़ गया है। इजराइल की एयरस्ट्राइक से ईरान को काफी नुकसान पहुंचा है। ईरान ने हमले तेज कर दिए हैं। G7 बीच में छोड़कर वॉशिंगटन लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान में कुछ बड़ा होने वाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jun 17, 2025 16:09
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ईरानी कमांडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।

Iran Israel Conflict : मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल के बीच भीषण संघर्ष जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इस बीच कनाडा में चल रहे G-7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़कर अचानक से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन लौट गए, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान में कुछ बड़ा होने वाला है।

G7 शिखर सम्मेलन बीच में ही छोड़कर वॉशिंगटन लौट रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं ईरान और इजराइल के बीच समझौता कराने नहीं वापस लौट रहा हूं। कुछ उससे भी बहुत बड़ा होने वाला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि मैं कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वॉशिंगटन वापस चला गया, ताकि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर पर काम कर सकूं, लेकिन ये हगलत है। उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं है कि मैं वॉशिंगटन क्यों जा रहा हूं। इसका सीजफायर से कोई लेनादेना नहीं है। यह उससे भी बड़ा होने वाला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ईरान का टॉप कमांडर अली शादमानी कौन है? जो इजरायली हमले में हुआ ढेर, खामेनेई से था कनेक्शन

ट्रंप ने G7 की प्रासंगिकता पर उठाए सवाल

डोनाल्ड ट्रंप ने G7 की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि साल 2014 में जी7 से रूस को बाहर निकालना एक रणनीतिक भूल थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिरता प्रभावित हुई। उन्होंने यह भी कहा कि G7 जैसे मंच में चीन को शामिल करने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि उसकी ग्लोबल फैसलों में अहम भूमिका है।

---विज्ञापन---

यूएस राष्ट्रपति ने ईरान-इजराइल तनाव पर की सख्त टिप्पणी

उन्होंने ईरान-इजराइल तनाव पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों को नहीं रोकेगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ट्रंप ने ईरान को चेताते हुए कहा कि उसके पास अब भी टाइम है, लेकिन ज्यादा समय नहीं है।

यह भी पढ़ें : Israel-Iran Conflict: हमले के बीच भारतीय छात्रों ने तेहरान छोड़ा, 100 आर्मेनिया के जरिए निकले

First published on: Jun 17, 2025 02:49 PM