---विज्ञापन---

सूर्यग्रहण आज, जानें दुनिया में कहां-कहां दिखेगा? देखेंगे तो भूलकर भी न करिएगा यह गलतियां

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण अगर देखना है तो कुछ सावधानियां बरतनी होंगी, वरना आंखों की रोशनी गंवा बैठेंगे। सूर्य ग्रहण कैसे देखें और कैसे नहीं जानिए...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 14, 2023 06:47
Share :
Surya Grahan 2023
Surya Grahan 2023

Surya Grahan 2023 Ring Of Fire: आज 14 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन अमेरिका में इसे लोग बिल्कुल साफ देख सकेंगे। वहीं कल आसमान में दुनिया का सबसे खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा, जिसे रिंग ऑफ फायर कहते हैं, क्योंकि सूर्य कल आसमान में वलय आकार में दिखेगा और आग की तरह दहकता एक रिंग होगा। सूर्य और पृथ्वी के बीच चांद के आने से सूर्य ग्रहण लगता है। चांद के बीच में आ जाने से इसका कुछ हिस्सा ढक जाएगा। सूर्य के बाहरी किनारों को छोड़कर लगभग पूरा हिस्सा चांद कवर कर लेगा।

यह भी पढ़ें: मिस्र में मकबरे के अंदर मिला 5000 हजार साल पुरानी शराब का भंडार, साइंटिस्ट्स ने किया चौंकाने वाला दावा

---विज्ञापन---

दुनिया के इन इलाकों में दिखेगा सूर्य ग्रहण

चमकदार अंगूठी जैसा सूर्य ग्रहण पूरी दुनिया में सिर्फ अमेरिका में दिखाई देगा। उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखेगा। नेवादा, ओरेगन, यूटा, न्यू मैक्सिको, मध्य अमेरिका, कोलंबिया और ब्राजील के कुछ हिस्सों में भी सूर्य ग्रहण दिखेगा, लेकिन सूर्य ग्रहण देखना आसान नहीं होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण अगर देखना है तो कुछ सावधानियां बरतनी होंगी, वरना आंखों की रोशनी गंवा बैठेंगे। सूर्यग्रहण के दौरान खतरनाक सोलर रेडिएशन निकलता है, जो आंखों के नाजुक टिशू को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आंखें खराब भी हो सकती हैं। सूर्य ग्रहण के आंखों पर इस प्रभाव को रेटिनल सनबर्न के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कार, सूअर की किडनी पाने वाला बंदर दो साल बाद भी जीवित, अब लोगों की बचाई जा सकेगी जान

---विज्ञापन---

सूर्य ग्रहण देखने के लिए ये सावधानियां बरतें

  • सूर्य ग्रहण देखने के लिए स्पेशल चश्मे मार्केट में मिलते हैं, जो ISO प्रमाणित होते हैं।
  • कैमरे में फिल्टर लगाकर सूर्य ग्रहण देख सकते हैं।
  • पिन होल कैमरे या टेलीस्कोप लगाकर पर्दे पर सूर्य ग्रहण देखें।
  • सूर्य ग्रहण को सीधे नंगी आंखों से न देखें।
  • एक्स-रे फिल्म या साधारण चश्मे से भी सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए।
  • पेंट किए हुए शीशे से भी सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए ठीक नहीं होगा।
  • पानी में सूर्य ग्रहण देखने से भी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: Watch Video: बहस के बाद शख्स ने यात्री को ट्रेन से की फेंकने की कोशिश, पैसेंजर्स बोले- जान ही ले लोगे क्या?

सूर्य ग्रहण देखने का एक तरीका

  • एक कार्ड शीट में पिन होल करें।
  • नीचे सफेद कागज रखें।
  • होल के जरिए कागज पर सूर्य की छवि देख सकते हैं।
  • सीधे देखने के लिए वेल्डर ग्लास #13 या #14 प्रयोग कर सकते हैं।
  • मेकअप किट मिरर को काले कागज से ढककर बीच में छेद करें।
  • कागज पर पड़ने वाली किरणों से दीवार पर सूर्य ग्रहण का प्रतिबिंब देख सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 14, 2023 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें