---विज्ञापन---

दुनिया

अचानक फटी स्कूल की सीवर लाइन, लॉबी में बैठे टीचर-स्टूडेंट पर गोले की तरह आ गिरी गंदगी

Sewage pipe bursts at school : वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वहां पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। फुटेज में उस क्षण को दिखाया गया जब इस महीने की शुरुआत में खाबरोवस्क क्षेत्र के गोर्की गांव में एक तकनीकी स्कूल में सीवेज पाइप फट गया, जिससे एक शिक्षक और छात्र अपशिष्ट जल में समा गए।

Author Edited By : Pankaj Soni Updated: Oct 23, 2023 21:33
अचानक फटी स्कूल की सीवर लाइन।

Sewage pipe bursts at school: रूस की स्कूल में स्कूल दिवस मनाया जा रहा था। इसके लिए स्कूल में शिक्षक और स्टूडेंट मौजूद थे, तभी एकदम से स्कूल की सीवेज लाइन का पाइप फट गया और दीवार को तोड़ती हुई पानी की तेज धार कमरे में बहने लगी। इस नजारे को देखकर कलास में अफरा-तफरी मच गई और टीचर-स्टूडेंट पानी की धार में बहने और भागने लगे।

वीडियो सौजन्य : न्यूयार्क टाइम्स

---विज्ञापन---

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वहां पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। फुटेज में उस क्षण को दिखाया गया जब इस महीने की शुरुआत में खाबरोवस्क क्षेत्र के गोर्की गांव में एक तकनीकी स्कूल में सीवेज पाइप फट गया, जिससे एक शिक्षक और छात्र अपशिष्ट जल में समा गए। छात्र 14 अक्टूबर को दालान में एक बेंच पर बैठकर अपने कंप्यूटर का उपयोग कर रहा था, जबकि उसके शिक्षक देख रहे थे तभी उनके पीछे की दीवार सीवेज के बाढ़ के उच्च दबाव में फट गई। इसमें गोर्की गांव में रूसी शिक्षक और छात्र अप्रत्याशित रूप से अपशिष्ट जल की चपेट में आ गए।

करीब में दालान में एक बेंच पर बैठे दंपत्ति ने जब इस नजारे को देखा कि मल अचानक दीवार से बाहर आने लगा तो उसने मदद के लिए लोगों की भीड़ जोड़ी। पीनी के बहाव में लड़का ज़मीन पर वहीं भीगा हुआ शिक्षक घबराहट में बदबूदार दृश्य से भाग गया।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 23, 2023 09:29 PM

संबंधित खबरें