Sudan Conflict: सूडान में जंग जारी है। हालात भयावह हो रहे हैं। ऐसे में दुनियाभर के देश अपने-अपने नागरिकों को लेकर चिंतित हैं। फ्रांस ने अपने नागरिकों की वापसी का अभियान शुरू किया है। इस बीच रविवार को यूनाइटेड किंगडम ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को सूडान से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा यूके सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने बताया कि सशस्त्र बलों ने सूडान से राजनयिकों और उनके परिवारों को वापस लाया गया है। उन्होंने ऑपरेशन को अंजाम देने वाले ब्रिटिश राजनयिकों और सैन्य कर्मियों की सराहना की। उन्होंने सूडान में युद्धविराम लागू करने का आग्रह भी किया।
प्रधान मंत्री ने कहा कि हम सूडान में रक्तपात को समाप्त करने और शेष ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं।
UK armed forces have completed a complex and rapid evacuation of British diplomats and their families from Sudan, amid a significant escalation in violence and threats to embassy staff.
I pay tribute to the commitment of our diplomats and bravery of the military personnel who…
— Rishi Sunak (@RishiSunak) April 23, 2023
ऑपरेशन में मुस्तैद थे इतने जवान
रक्षा राज्य सचिव बेन वालेस ने बताया कि ब्रिटेन के सशस्त्र बलों ने अमेरिका, फ्रांस और अन्य सहयोगियों के साथ एक सैन्य अभियान चलाया गया। खार्तूम से ब्रिटिश दूतावास के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ऑपरेशन में 16 एयर असॉल्ट ब्रिगेड, रॉयल मरीन और आरएएफ के 1200 से अधिक ब्रिटिश कर्मी शामिल थे। सचिव ने सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया है।
ईद पर 72 घंटे के लिए हुआ था युद्ध विराम
दरअसल, सूडानी सशस्त्र बल और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच बीते दो हफ्ते से संघर्ष की स्थिति है। अब तक 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। करीब चार हजार लोग घायल हुए हैं। ईद के त्योहार पर 72 घंटे के लिए युद्ध पर विराम लगाया गया था। शनिवार को खार्तूम में मुख्य रूप से सैन्य मुख्यालय और राष्ट्रपति भवन के पास जोरदार विस्फोट और झड़प हुई थी।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By