जापान ने अपने लोगों से अपील की है कि जमकर शराब पिएं। देश में कैंपेन ‘Sake Viva’ शुरू किया गया ताकि जापानी नौजवान ज्यादा शराब पीने के प्रति आकर्षित हों। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जापान अपनी अर्थव्यवस्था में तेजी लाना चाहता है। शराब की ब्रिक्री से अर्थव्यवस्था में सुधार होगी। युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Sake Viva आइडिया के पीछे जापान की नेशनल टैक्स एजेंसी काम कर रही है। एजेंसी ने एक नेशनल लेवल का कॉम्पीटिशन भी शुरू किया है। इस कॉम्पीटिशन में 20 से 39 साल की उम्र के बीच के लोगों से बिजनेस आइडिया मांगए गए हैं जिससे देश में शराब की खपत बढ़ सके। बताया जा रहा है कि कोरोना के बाद से लोगों ने शराब पीना कम कर दिया है। जिनकी उम्र ज्यादा है वो शराब छोड़ रहे हैं।
हालांकि इस कैंपन का विरोध भी हो रहा है। कुई लोगों ने इसका विरोध किया है। इसे सेहत के लिए खराब बताया जा रहा है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो ये कॉम्पीटिशन सिंतबर तक चलेगा।
बताया जा रहा है कि जापान में शराब की मार्केट सिकुड़ता जा रहाा है। लोग शराब को छोड़ रहे हैं। कोरोना के बाद शराब की खपत में कमी आई है। इसलिए युवाओं के बीच इसे प्रमोट किया जा रहा है, ताकि इसकी खपत बढ़े और देश की अर्थव्यस्था में सुधार हो। विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में 29 फीसदी आबादी 65 साल से ज्यादा उम्र की है।