---विज्ञापन---

दुनिया

स्पेन में एयरपोर्ट पर विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही कूदे यात्री, 18 घायल, सामने आया वीडियो

स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का एयरपोर्ट पर मैनचेस्टर जाने वाली रयानएयर की फ्लाइट में आग की चेतावनी से हड़कंप मच गया। घबराहट में यात्रियों ने विंग से कूदकर जान बचाई। 18 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 5, 2025 17:11
Rayanair
स्पेन में विमान में आग लगने की सूचना पर कूदते यात्रियों का वीडियो

स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का एयरपोर्ट पर खड़े विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उसमें आग लगने की चेतावनी दी गई। रयानएयर के बोइंग 737 विमान में जैसे ही आग लगने की सूचना यात्रियों को मिली, वे जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। इसमें कम से कम 18 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। यह घटना शनिवार की है, विमान मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने वाला था।

आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना इमरजेंसी डिपार्टमेंट को दी गई और राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। इसके बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इस दौरान कुछ यात्री घबराहट में खुद को बचाने के लिए विमान के पंख पर उतर गए और वहां से सीधे जमीन पर कूद गए।

---विज्ञापन---

18 यात्री घायल, सामने आया वीडियो

इससे कम से कम 18 यात्री घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री घबराहट में इधर-उधर भाग रहे हैं। कुछ यात्रियों को विमान के विंग से सीधे जमीन पर कूदते हुए देखा जा सकता है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)


एयरलाइन ने बाद में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 जुलाई को पाल्मा से मैनचेस्टर जाने वाली उड़ान को गलत आग चेतावनी लाइट जलने के कारण टेकऑफ रोकना पड़ा। एयरलाइन ने कहा, “यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड का उपयोग करके उतारा गया और टर्मिनल पर वापस लाया गया। 18 यात्री घायल हुए, जिनमें से 6 को अस्पताल ले जाया गया।”

यह भी पढ़ें : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में व्यापारी को मिला 70 तोला सोना, मलबे में मिले ये सामान

रयानएयर की तरफ से जानकारी दी गई कि इस घटना के बाद यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए, हमने दूसरे विमान की व्यवस्था की। विमान सुबह यात्रियों को लेकर रवाना हो गया। हम प्रभावित यात्रियों से हुई किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं।

First published on: Jul 05, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें