What Is Porn Passport : जैसे-जैसे इंटरनेट सबकी पहुंच में आया है इससे जुड़ी समस्याएं भी बढ़ी हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इंटरनेट पर हर जानकारी हर शख्स के लिए उपलब्ध है। यूं तो यह बहुत अच्छा है लेकिन बच्चों के मामले में काफी खतरनाक साबित हो सकता है। सबसे बड़ी चिंता यह रहती है कि इंटरनेट के जरिए बच्चे आसानी से पोर्नोग्राफी एक्सेस कर सकते हैं। कई बार अनजाने में भी ऐसी लिंक पर क्लिक हो जाता है। ऐसे में एक देश ने बच्चों को पोर्नोग्राफी से बचाने के लिए एक अनोखी पहल की है।
इस देश का नाम स्पेन है जिसने पोर्न पासपोर्ट पेश किया है। यह असल में एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका ऑफिशियल नाम ‘डिजिटल वॉलेट बीटा’ रखा गया है। दावा किया जा रहा है कि यह एप बच्चों को पोर्नोग्राफी एक्सेस करने से बचाएगा। इसके लिए एप में कई तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। यह एप्लिकेशन यूजर की पहचान के साथ-साथ उसकी उम्र का वेरिफिकेशन भी करता है। लेकिन, यह पोर्न पासपोर्ट क्या है, यह किस तरह से काम करता है और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए ये स्पेशल रिपोर्ट।
The Spanish government has a plan to prevent kids from watching porn online: Meet the porn passport.
Officially called the Digital Wallet Beta (Cartera Digital Beta), the app Madrid unveiled on Monday would allow internet platforms to check whether a prospective smut-watcher is…
---विज्ञापन---— tut0ugh (@tut0ugh) July 3, 2024
एडल्ट कंटेंट देखने के लिए लेना होगा पास
‘द लोकल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार जो लोग ऑनलाइन पोर्न देखना चाहते हैं उन्हें एडल्ट वेबसाइट्स के लिए एक मंथली पास लेना होगा। इसके लिए उन्हें उनकी आधिकारिक डिजिटल आईडी का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें मोबाइल पोन में डिजिटल वॉलेट बीटा एप डाउनलोड करना होगा। यह एप यूजर की उम्र और पहचान वेरिफाई करेगा। पहचान की वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स अपने आईडी कार्ड, हेल्थ या रेजीडेंस कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानें कैसे काम करता है यह पोर्न पासपोर्ट
यह एप एक मोबाइल फोन वॉलेट की तरह काम करता है। अगर यूजर कोई एडल्ट वेबसाइट एक्सेस करना चाहता है तो इसके लिए उसे एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स को 30 क्रेडिट्स मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल एक महीने के लिए एडल्ट कंटेंट एक्सेस करने में किया जा सकेगा। अगर किसी को ऐसा कंटेंट और देखना है तो वह एक्स्ट्रा क्रेडिट के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है। वेब पेज यूजर्स का डाटा स्टोर न करें, इसके लिए यूजर्स को हर महीने पास को रिन्यू कराना होगा।
क्यों पड़ी जरूरत, कितनी गंभीर है स्थिति?
यह वेरिफिकेशन स्पेन में केवल एडल्ट प्लेटफॉर्म्स के लिए होगा। इस पहल के पीछे का विचार बच्चों को पोर्नोग्राफी एक्सेस करने से बचाना है। एक अनुमान के अनुसार स्पेन में 11 से 13 साल की उम्र के आधे से ज्यादा बच्चे पोर्नोग्राफी देखते हैं। लंबे समय से यहां इस पर रोक लगाने के लिए नियमों की मांग हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में बच्चों की ओर से यौन हमलों की घटनाओं को अंजाम दिए जाने के मामलों में 116 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्पेन ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्यों फ्रांस से भी ज्यादा महंगा हो गया दूध?
ये भी पढ़ें: साइबर क्रिमिनल अब किराये पर ले रहे हैं बैंक अकाउंट
ये भी पढ़ें: प्लेन से कर रहे हैं सफर तो नहीं पहननी चाहिए T-Shirt!