---विज्ञापन---

‘बिना वारंट घर में घुसी पुलिस, बेटी को नाइट ड्रेस में उठा ले गई’, पाकिस्तान की पूर्व मंत्री का आरोप

Shireen Mazari: पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने अपनी बेटी के ‘अपहरण’ का आरोप लगाया है। जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की पूर्व नेता और संघीय मंत्री शिरीन मजारी ने आरोप लगाया कि सादे कपड़े पहने पुलिस कर्मियों ने रविवार को बिना वारंट के उनके घर पहुंची। रात भर की छापेमारी की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 28, 2024 00:29
Share :
Pakistan Tehreek-e-Insaaf leader Shireen Mazari

Shireen Mazari: पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने अपनी बेटी के ‘अपहरण’ का आरोप लगाया है। जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की पूर्व नेता और संघीय मंत्री शिरीन मजारी ने आरोप लगाया कि सादे कपड़े पहने पुलिस कर्मियों ने रविवार को बिना वारंट के उनके घर पहुंची। रात भर की छापेमारी की और आखिर में उनकी बेटी इमान ज़ैनब मजारी-हाज़िर का ‘अपहरण’ कर ले गए।

मजारी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी सामने का दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस आए। रात भर की कार्रवाई के दौरान, कर्मियों ने न केवल उनकी बेटी को गिरफ्तार किया, बल्कि सीसीटीवी कैमरे, इमान का लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिया।

---विज्ञापन---

मजारी बोली- बेटी को नाइटवियर बदलने का भी समय नहीं दिया

पूर्व पीटीआई नेता ने कहा कि मैंने पुलिसकर्मियों से उनके इरादे के बारे में पूछा तो उन्होंने इमान को खींच लिया और उसके घर के हर कोने की तलाशी लेने लगे। उन्होंने कहा कि जब इमान को अधिकारी ले गए तो वह अपनी नाइटड्रेस में थी। उन्होंने अपनी बेटी के नाइटवियर बदलने के लिए कुछ समय देने के अनुरोध को भी नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कोई ‘गिरफ्तारी वारंट’ नहीं दिखाया और ऑपरेशन के दौरान घर में केवल दो महिलाएं थीं।

मजारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पुलिसकर्मी हमारे घर के सामने का दरवाज़ा तोड़कर अंदर पहुंचे और मेरी बेटी को उठा ले गए। मेरी बेटी नाइटड्रेस में थी और उसने कहा कि मुझे नाइटवियर बदलने दो, लेकिन वे उसे खींचकर उठा ले गए। कोई वारंट या कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं। ये अपहरण है।

9 मई की हिंसा के बाद मजारी ने छोड़ी थी राजनीति

पीटीआई नेता और पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने 9 मई की हिंसा के मद्देनजर पीटीआई और राजनीति छोड़ दी थी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हिंसा भड़की थी। 9 मई की घटना के बाद से मजारी को कई बार गिरफ्तार किया गया।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत की ओर से उनकी रिहाई का आदेश दिए जाने के बाद, उन्हें बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में ले जाया गया था। खारियान में 9 मई को इमरान और पीटीआई समर्थकों को भड़काने के मामले में मजारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था।

https://drlauryn.com/

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 20, 2023 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें