---विज्ञापन---

दुनिया

Russia: हत्या के एक और प्रयास में बाल-बाल बचे व्लादिमीर पुतिन, इस बार ऐसे हुआ जानलेवा हमला

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हत्या के एक और प्रयास में बाल-बाल बचे हैं। ब्रिटेन के एक दैनिक अखबार Mirror के अनुसार, पुतिन की लिमोसिन कार पर आगे के पहिये पर जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद आसपास धुआं हो गया। यह घटना इसी हफ्ते हुई। फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Sep 16, 2022 12:08

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हत्या के एक और प्रयास में बाल-बाल बचे हैं। ब्रिटेन के एक दैनिक अखबार Mirror के अनुसार, पुतिन की लिमोसिन कार पर आगे के पहिये पर जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद आसपास धुआं हो गया।

यह घटना इसी हफ्ते हुई। फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 69 वर्षीय पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उनकी हत्या के प्रयास में सुरक्षाकर्मियों द्वारा कई गिरफ्तारियां की गई हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें महारानी एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

तीसरे नंबर की गाड़ी में थे पुतिन

सुरक्षा आशंकाओं के बीच पुतिन अनिर्दिष्ट तारीख पर अपने आधिकारिक आवास पर वापस जा रहे थे। पांच बख्तरबंद कारें साथ थी, तीसरे नंबर की काम में पुतिन थे। एक क्रेमलिन विरोधी समाचार चैनल ने कहा, ‘निवास के रास्ते में, कुछ किलोमीटर दूर, पहली एस्कॉर्ट कार को एक एम्बुलेंस द्वारा ब्लॉक कर दिया गया और दूसरी एस्कॉर्ट कार बिना रुके अचानक बाधा के कारण इधर-उधर चली गई।’

---विज्ञापन---

इसके बाद पुतिन की कार में, बाएं सामने के पहिये से तेज धमाके की आवाज आई और उसके बाद धुआं निकला। हालांकि, हमले के बावजूद, पुतिन सही बाहर निकाले गए और अपने आवास पर पहुंच गए।

पुतिन पहले भी बचे

हमले के बाद पुतिन की सुरक्षा सेवाओं के प्रमुख और कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, इससे पहले भी पुतिन की हत्या के प्रयास किए जा चुके हैं।

अभी पढ़ें दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें महत्व और इतिहास

बता दें कि इस दौरान देश में ऐसे भी दावे हैं कि रूसी अधिकारी पुतिन को इस्तीफा देने के लिए बुला रहे हैं। उनका कहना है कि देश को यूक्रेनी जवाबी हमले के बीच अच्छे खासे झटके लगे हैं।

पिछले महीने, एक कार बम विस्फोट में पुतिन के एक दोस्त की बेटी की मौत हो गई थी। पुतिन के ‘युद्ध मास्टरमाइंड’ अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी दरिया दुगिना की मृत्यु हो गई, जबकि उनके पिता विस्फोट में बाल-बाल बचे।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 15, 2022 03:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.