Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. रूस ने 25 नवंबर की रात यूक्रेन ज़ापोरिज़्ज़िया पर बड़ा ड्रोन अटैक है. ज़ापोरिज़्ज़िया एक बार फिर विनाशकारी हमलों का गवाह बना है. इस हमले में 12 लोग घायल बताए जा रहे है. इस हमले में कई इमारतों को निशाना बनाया गया है.
हमले में 12 लोग घायल, कई इमारते क्षतिग्रस्त
मंगलवार शाम यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर ज़ापोरिज्जिया पर रूसी सेना द्वारा बड़ा ड्रोन हमला किया गया है. इस ड्रोन हमले में लगभग 12 लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने इस हमले को लेकर कहा है कि इस हमले में कई दुकानें और इमारते नष्ट हो गईं. साथ ही अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 12 स्थानों पर बचाव अभियान चल रहा है. राज्य आपातकालीन सेवाओं, राष्ट्रीय पुलिस और चिकित्सा टीमों की अधिकतम संख्या को तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के करीबी को 27 साल की जेल, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर तय हुआ यह आरोप
क्रीमिया के ऊपर 249 यूक्रेनी ड्रोनों को किया नष्ट
इस बीच, रूसी वायु रक्षा बलों ने विभिन्न क्षेत्रों और कब्जे वाले क्रीमिया के ऊपर 249 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया. ये हमले अमरीका और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच जिनेवा में अमरीका-रूस की मध्यस्थता वाली शांति योजना पर बातचीत के बाद हुए हैं. इससे पहले रूसी सेना ने यूक्रेन के जापोरिज़्ज़िया न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाते हुए उसके सुविधा केंद्र पर हमला किया था. इस हमले में भी कई लोगों घायल हो गए थे. यह हमला मुख्य न्यूक्लियर सेंटर से सिर्फ 1200 मीटर की दूरी पर किया गया था.अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा निगरानी एजेंसी (आईएईए) ने भी जापोरिज्जिया पर रूसी हमले की की पुष्टि की थी.
यह भी पढ़ें- अब चीन-जापान विवाद में ट्रंप की एंट्री? शी जिनपिंग के निमंत्रण पर अगले बीजिंग जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति










