---विज्ञापन---

Russia Ukraine War: ‘युद्ध के मैदान में रेप जैसे अपराध को हथियार बना रहा रूस’, बाइडेन का बड़ा बयान

Russia Ukraine War: यूक्रेन के कीव से निकलते ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को लेकर बड़ा बयान दिया। बाइडेन ने कहा कि रूस कभी भी ये युद्ध नहीं जीत पाएगा। बाइडेन ने पोलैंड के वारसॉ में ये बातें कही। बाइडेन ने कहा कि एक साम्राज्य के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 22, 2023 11:06
Share :
US President Election, Joe Biden, United States
Joe Biden

Russia Ukraine War: यूक्रेन के कीव से निकलते ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को लेकर बड़ा बयान दिया। बाइडेन ने कहा कि रूस कभी भी ये युद्ध नहीं जीत पाएगा। बाइडेन ने पोलैंड के वारसॉ में ये बातें कही।

बाइडेन ने कहा कि एक साम्राज्य के पुनर्निर्माण पर तुला हुआ एक तानाशाह कभी भी स्वतंत्रता के प्रति लोगों के प्यार को मिटा नहीं पाएगा। क्रूरता कभी भी आज़ादी की इच्छा को कम नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि रूसी सेना की क्रूरता के कारण पिछला साल असाधारण रहा है। रूस ने मानवता के खिलाफ बिना किसी शर्म के लगातार अपराध कर रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Pak University Exam Sparks Row: इस्लामाबाद यूनिवर्सिटी ने परीक्षा में पूछा अश्लील सवाल, मच गया बवाल

बाइडेन बोले- रेप को हथियार के तौर पर किया इस्तेमाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के सैनिकों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने युद्ध के मैदान में रेप जैसे घिनौने अपराध को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। साथ ही यूक्रेन के भविष्य को छीनने की कोशिश में यूक्रेनी बच्चों को चुरा लिया है।

बाइडेन ने यह भी कहा कि रूस यूक्रेन के लोगों पर जो अत्याचार कर रहा है, उससे कोई भी अपनी आंखें नहीं फेर सकता। बाइडेन ने कहा कि युद्ध के एक साल होने के पहले ही रूसी सैनिकों के हौंसले पस्त होने शुरू हो गए थे। यूक्रेन अभी भी पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।

और पढ़िए –कश्मीर में आतंक फैलाने वाला हिजबुल का टॉप कमांडर पाकिस्तान में मारा गया, ISI ने दे रखा था खास मिशन

वारसॉ के पिछले साल वाले भाषण को भी किया याद

वारसॉ में रॉयल कैसल में दिए गए अपने पिछले साल के भाषण को भी बाइडेन ने याद किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा युद्ध का मैदान बन गया है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले पूरी दुनिया को लग रहा था कि कीव की हार निश्चित है लेकिन मैं अभी कुछ घंटे पहले कीव से लौटा हूं और मैं कहता हूं कि कीव मजबूती के साथ खड़ा है।

बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक कीव पहुंचे थे और उन्होंने यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 22, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें