Russia-Ukraine War: अमेरिका और जर्मनी की ओर से हाल ही में यूक्रेन को भेजी गई मदद के बाद रूस भड़क गया है। मदद के बाद गुरुवार को रूस की ओर से ताजा बमबारी में यूक्रेन के 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। उधर, यूक्रेन में रूस की ओर से मिसाइल से किए गए हमलों को लेकर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए निंदा जताई है।
एक बयान में कहा कि कीव क्षेत्र में आवास को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। कहा गया कि हमला इतना जोरदार था कि बचाव और राहत कार्यों में करीब 100 कर्मियों को लगाया गया है।
और पढ़िए –New Zealand Floods: भारी बारिश के बाद ऑकलैंड में बिगड़े हालात, एयरपोर्ट की ‘भयावह’ तस्वीरें वायरल
Eleven people killed after Russia fires a barrage of missiles and drones across Ukraine a day after Germany and the US announced they would send dozens of tanks to Ukraine, Reuters reported
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 26, 2023
अमेरिका ने हमले की निंदा की, यूक्रेन के प्रति जताई सहानुभूति
अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को एक नियमित ब्रीफिंग में यूक्रेन पर हमले की निंदा की और उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति जताई जो घायल हुए है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, “जैसा कि आप सभी ने देखा, रूस ने कल रात यूक्रेन में और अधिक मिसाइलें दागीं। अमेरिका की ओर से, मैं उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति और यूक्रेन में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।”
हाल ही में अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को दिया है टैंक
बता दें कि हाल ही में अमेरिका और जर्मनी की ओर से हाल ही में यूक्रेन को सहायता के तौर पर घातक युद्ध टैंक उपलब्ध कराए गए हैं। इसके कुछ दिन बाद ही रूस की ओर से यूक्रेन में ताबड़तोड़ मिसाइल से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि मिसाइल हमलों में 35 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो जगहों पर आग लग गई। सीएनएन के मुताबिक, मिसाइलों ने पूरे यूक्रेन में 11 क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया है।
न्यूज एजेंसी CNN के मुताबिक, “सबसे ज्यादा कीव क्षेत्र में इमारतों को नुकसान हुआ है।” यूक्रेन की ओर से बताया गया कि हमले के बाद अस्पतालों आदि जैसी सामाजिक सुविधाओं को बिजली की आपूर्ति करने के लिए 88 बिजली जनरेटर को जोड़ा गया है।”
पिछले हफ्ते मिसाइल हमलों में मारे गए थे 30 लोग
बता दें कि पिछले हफ्ते, रूसी मिसाइलों की चपेट में आने के बाद निप्रो शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में कम से कम 30 लोग मारे गए थे। क्षेत्रीय गवर्नर की सलाहकार नतालिया बाबाचेंको ने कहा कि अब तक 30 लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी और 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है। उन्होंने अनुमान लगाया कि 30 से 40 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By