Eggs Shortage in Russia : यूक्रेन के साथ लंबे समय से युद्ध में उलझे रूस में अब अंडों की कमी होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इसे लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनकी सरकार को खासी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें कि अंडे का इस्तेमाल यहां त्योहारों पर बनाए जाने वाले कई खास व्यंजनों में किया जाता है।
फेडरल स्टेटिस्टिक्स सर्विस डाटा के अनुसार यहां चार सप्ताह में अंडे की कीमतों में चार प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग ने इस डाटा के आधार पर बताया है कि इस साल की शुरुआत के बाद से यहां अंडों की कीमत 42 प्रतिशत बढ़ गई है। अंडे खरीदने के लिए यहां दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
An egg crisis is starting to "boil" in Russia and in occupied Crimea.
In Belgorod, huge queues lined up for cheap eggs. People began to gather as early as 7am, despite the frost.
---विज्ञापन---Some stores even introduced restrictions on sales: you can buy no more than 20 eggs per customer. pic.twitter.com/FYQPwdpphk
— War_Watcher 🇺🇦🇬🇧 (@war_crimes_uk) December 10, 2023
मैराथन कॉन्फ्रेंस में भी उठा था सवाल
यह समस्या यहां इतनी गंभीर हो गई है कि हाल ही में हुई पुतिन की मैराथन न्यूज कॉन्फ्रेंस में भी यह सवाल उठा था। दरअसल, क्रिसमस और नए साल के साथ छुट्टियों का सीजन आने वाला है और इस दौरान यहां बनने वाले कई पारंपरिक व्यंजनों में अंडा एक मुख्य इंग्रीडिएंट है। लेकिन वह भी नहीं मिल पा रहा है।
सरकार ने खत्म किया है निर्यात शुल्क
इसके साथ ही अगले साल मार्च में रूस में राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं। ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस चुनाव में पुतिन को अंडे झटका न दे दें। हालांकि, इस संकट से निपटने के लिए बीते बुधवार को सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने मित्र देशों से 1.2 अरब अंडों के आयात पर शुल्क खत्म कर दिया था।
पुतिन इसको लेकर मांग चुके हैं माफी
आर्थिक मंत्रालय ने कहा था कि इससे घरेलू मार्केट को संतुलित करने और अंडों की सप्लाई ग्रोथ सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। पुतिन ने इस संकट को लेकर सरकार को दोषी बताते हुए कहा था कि आयात शुल्क हटाने में बहुत देर हुई है। उन्होंने देश में ऐसी स्थिति बनने के लिए माफी मांगी थी और स्थिति में जल्द ही सुधार लाने का वादा भी किया था।
ये भी पढ़ें: पुतिन ने अपने AI वर्जन से पूछे सवाल, मिले ऐसे जवाब
ये भी पढ़ें: सरेंडर के सिंबल के साथ थे इजरायल के तीनों युवा
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खतरनाक समुद्री रूट, 2200 डूबे
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने दी उत्तर कोरिया को सख्त चेतावनी
ये भी पढ़ें: डराने वाली है 2024 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी