Russia bans Barack Obama: रूस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 500 नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह 500 अमेरिकियों पर प्रतिबंध लगा रहा है। यह बाइडेन प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के जवाब में है। सूची में ओबामा के अलावा पूर्व अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन, कई अमेरिकी सीनेटर भी शामिल हैं। प्रसिद्ध अमेरिकी टीवी शो के एंकर जिमी किमेल, कोलबर्ट और सेठ मेयर्स को भी रूस ने प्रतिबंधित कर दिया है।
वाशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंध वर्तमान समय में सबसे निचले स्तर पर हैं। रूसी मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन के लिए यह सीखने का सही समय है कि रूस के खिलाफ एक भी शत्रुतापूर्ण हमला का जवाब कड़ाई से दिया जाएगा।
Russian Foreign Ministry said, "It banned entry to 500 Americans, including former United States President Barack Obama, in response to sanctions imposed by Washington," reports AFP News Agency
— ANI (@ANI) May 19, 2023
---विज्ञापन---
क्यों लगाया प्रतिबंध?
दरअसल, हाल ही में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संयुक्त राष्ट्र जा रहे थे। तब अमेरिका ने उनके साथ यात्रा करने वाले मीडियाकर्मियों को वीजा देने से इंकार कर दिया था। इसी का जवाब देते हुए रूस ने ये कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें: G7 Summit: पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- जापान बुद्ध और बापू की धरती