नई दिल्ली: यूनाइटेड किंगडम (यूके) इनदिनों हीटवेव की चपेट में है। हीटवेव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री पद के दावेदार ऋषि सुनक ने केजरीवाल मॉडल की तरह जनता से वादा किया है। सुनक ने बिजली बिलों में 200 पाउंड की कटौती का जनता से वादा किया है।
द टाइम्स में लिखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद वे बिजली बिलों के वैट में कमी करेंगे जिससे हर घर को बिजली बिलों पर लगभग 200 पाउंड की बचत होगी। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से दिल्ली और पंजाब में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है।
बिजली बिलों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
बता दें कि हीटवेव की वजह से कई घरों में एसी और पंखों के चलने की वजह से बिजली बिलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्तमान सरकार भी बिजली बिलों को तीनगुना से अधिक महंगा करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर बिजली बिलों में बढ़ोतरी की गई तो लाखों लोग गरीबी रेखा के नीचे आ जाएंगे।
सुनक ने बताया- योजना के लिए रकम का ऐसे करेंगे भुगतान
प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने कहा कि उनकी इस योजना से आर्थिक रूप से पिछड़े लोग और पेंशनभोगियों को सहायता मिलेगी। ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे सुनक ने कहा कि उनकी सरकार आने पर सरकारी खर्चों में बचत के उपायों से सबंधित कार्यक्रम चलाकर योजना के लिए पैसों का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि हमें सरकारी खर्चों में कुछ गैरजरूरी चीजों को रोकना होगा।
उधर, सुनक की प्रतिद्वंदी और ब्रिटेन की वर्तमान विदेश मंत्री ट्रस ने कहा कि अगर वह पीएम बनती हैं तो कीमतों को कम करने के लिए ऊर्जा कंपनियों के साथ काम करेंगी। Uswitch वेबसाइट के मुताबिक, करीब एक चौथाई परिवारों पर बिल का 206 पाउंड बकाया है। यह राशि केवल चार महीनों में 10% बढ़ गई है।