---विज्ञापन---

दुनिया

टैरिफ में छूट के साथ 25% पैनल्टी भी ड्रॉप कर सकता है अमेरिका, मुख्य आर्थिक सलाहकार का बड़ा बयान

US may cut reciprocal tariffs: अमेरिका नवंबर के बाद टैरिफ में छूट के साथ भारत पर लगाए पैनेलिटी के 25% शुल्क को वापस ले सकता है। साथ ही अन्य टैरिफ को भी घटाकर 10-15% तक सीमित कर सकता है। यह दावा भारत के चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर वी.अनंत नागेश्वरन ने किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 18, 2025 16:52
Donald Trump | PM Modi | Reciprocal Tariffs
भारत और अमेरिका के रिश्ते एवं व्यापारिक संबंध दशकों पुराने हैं।

US may cut reciprocal tariffs: भारत के चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर वी.अनंत नागेश्वरन के दावे पर यकीन करें तो नवंबर के बाद टैरिफ में छूट के साथ अमेरिका भारत पर 25% पैनेल्टी टैरिफ को वापस ले सकता है। अन्य टैरिफ को भी 25% से घटाकर 10-15% कर सकता है। आने वाले हफ़्तों में नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच बातचीत आगे बढ़ने पर यह मुद्दा सुलझ सकता है। भारत और अमेरिका के बीच बातचीत शुरू होने के कारण ऐसी उम्मीदें जागी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीईए ने उम्मीद जताई कि आने वाले 8-10 सप्ताह में टैरिफ की स्थिति लगभग सुलझ जाएगी।

भारत पर 25% पैनल्टी शुल्क क्यों

अमेरिका ने भी पहले भारत पर अन्य देशों की तरह 25% टैरिफ की घोषणा की थी, लेकिन रूस के साथ भारत के तेल व्यापार से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय आयात पर अतिरिक्त 25% टैरिफ की घोषणा की थी, जो अगस्त में लागू हो गया था। अब भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कहा कि अमेरिकी सरकार के साथ रिश्तों में लगातार सुधार आया है तो इसका परिणाम जल्द देखने को मिलेगा।

खबर अपडेट हो रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 18, 2025 04:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.