---विज्ञापन---

दुनिया

दस दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ करेंगे संवाद

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका वीडियो सामने आया है। राहुल गांधी अमेरिका के 10 दिन के दौरे पर हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद करेंगे जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी 1 जून को सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: May 31, 2023 15:41
Rahul Gandhi defamation case, Gujarat High Court, Modi surname case, Modi surname case court verdict, Rahul Gandhi latest news

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका वीडियो सामने आया है। राहुल गांधी अमेरिका के 10 दिन के दौरे पर हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद करेंगे

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी 1 जून को सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। भारतीय समयानुसार वह गुरुवार को सुबह 5.30 बजे संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सांसदों और थिंक टैंक के साथ बैठक करेंगे। अमेरिका दौरे पर आगामी 4 जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Today Headlines, 31 May 2023: प्रधानमंत्री मोदी का पुष्कर दौरा आज, भारत आएंगे नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड

सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे राहुल गांधी 

इससे पहले राहुल गांधी को दिल्ली की स्थानीय अदालत में अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार (28 मई) को नया पासपोर्ट मिल गया था। हालांकि यह सामान्य पासपोर्ट था। वह सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में जारी राजनयिक पासपोर्ट जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।

ये भी पढ़ेंः North Korea’s spy satellite: लॉन्चिंग के बाद समुद्र में क्रैश हुआ उत्तर कोरिया का जासूसी उपग्रह, जापान के PM ने चेताया

राजनयिक यात्रा के दस्तावेज लौटा दिए थे

राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत की ओर से आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने राजनयिक यात्रा के दस्तावेज लौटा दिए थे। दिल्ली की अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय 3 साल के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के लिए एनओसी जारी की थी।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 30, 2023 10:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.