---विज्ञापन---

North Korea’s spy satellite: लॉन्चिंग के बाद समुद्र में क्रैश हुआ उत्तर कोरिया का जासूसी उपग्रह, जापान के PM ने चेताया

North Korea’s spy satellite: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद आर्मी स्पाई सैटेलाइट दुर्घटना का शिकार हो गया और पीले सागर में जा गिरा। इस बात की जानकारी नॉर्थ कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने दी है। उत्तर कोरिया का कोई भी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 2, 2023 15:46
Share :
North Korea's spy satellite, Ballistic Missile, Malligyong-1, Chollima-1, Japan Coast Guard, kim jong un
kim jong un

North Korea’s spy satellite: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद आर्मी स्पाई सैटेलाइट दुर्घटना का शिकार हो गया और पीले सागर में जा गिरा। इस बात की जानकारी नॉर्थ कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने दी है। उत्तर कोरिया का कोई भी सैटेलाइट स्पेस में मौजूद नहीं है। इस असफलता के बाद किम जोंग अपना दूसरा सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

इंजन में आई तकनीकी खामी

कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पश्चिमी तट पर स्थित रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन से 6:27 बजे मल्लिगयोंग -1 लॉन्च किया। यह आर्मी स्पाई रॉकेट चोलिमा -1 पर लगा था। चोलिमा ने नॉर्मल उड़ान भरी। पहला चरण आसानी से पूरा हो गया था। लेकिन दूसरे चरण में इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से सैटेलाइट समुद्र में गिर गया। उत्तर कोरिया ने यह भी कहा कि वह नए सैटेलाइट लॉन्चिंग में सभी कर्मियों को दूर करेगा और जल्द फिर से लॉन्चिंग होगी। तानाशाह किम जोंग ने अपने देश की अतंरिक्ष एजेंसी को लॉन्चिंग की तैयारियों को फिर से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pakistan News: लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर की जेल में मौत, 26/11 को अंजाम देने वाले आतंकियों को दी थी ट्रेनिंग

जापानी पीएम फुमियो ने किया आगाह

जापान ने उत्तर कोरिश के इस मिशन पर कड़ी आपत्ति जताई है। जापान ने उत्तर कोरिया के प्रोजेक्टाइल को संभावित बैलिस्टिक मिसाइल करार दिया। प्योंगयांग ने जापान के तटरक्षक बल को खतरों को लेकर आगाह किया है। जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने चेतावनी दी कि इस मिशन में आगे बढ़ना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार हथियारों से संबंधित कार्यों के लिए उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 31, 2023 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें