Queen Elizabeth II Funeral Photos: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। महारानी एलिजाबेथ द्वितिय को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में अंतिम विदाई (Queen Elizabeth II Funeral) दी जाएगी। इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुनियाभर के कई बड़े नेता और यूरोपीय शाही परिवारों के सदस्य ब्रिटेन पहुंच चुके हैं। इन 9 तस्वीरों में देखें रानी के अंतिम सफर से जुड़ी हर अहम जानकारी:
अभी पढ़ें – दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिटेन से वापस मांगा 500 कैरेट का Great Star Diamond, जानें पूरा मामला
1- विभिन्न देशों से 2,000 गणमान्य व्यक्ति अंतिम संस्कार में शामिल होंगे
2- फौज के 5,949 सिपाही तैनात
3- भीड़ पर नियंत्रण के लिए 22 मील तक बैरियर लगाए
3- 125 मूवी थिएटर्स में अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण
4- अंतिम संस्कार के अंत में रखा जाएगा 2 मिनट का मौन
5- देह दफन करने के दौरान सेंट जॉर्ज चैपल में मौजूद रहेंगे 800 लोग
6- 10 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
अभी पढ़ें – 270 किमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तूफान नानमाडोल, जापान में भारी तबाही की चेतावनी
8- रानी के अंतिम संस्कार लिए लंदन में एकत्रित हुए 10 लाख लोग
9- रानी के ताबूत पर रखे शाही ताज में जड़े हैं 2,868 हीरे और 17 नीलम समेत कई अन्य रत्न
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें